नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। यह परीक्षा एक से 19 जनवरी तक कंप्यूटर आधारित होगी। उम्मीदवार 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन और 11 दिसंबर तक फीस जमा करा सकते हैं।
आवेदनपत्र में 12-13 दिसंबर तक संशोधन किया जा सकता है। उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in की वेबसाइट पर जाकर आवेदन का ब्योरा देख सकते हैं। इस बार 85 विषयों में यह परीक्षा होगी।