गोरखपुर। जिले में 418 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती होने जा रही है। दो दिन में आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए सीडीओ की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला अधिकारी को रखा गया है। सभी आवेदन आनलाइन लिया जाएगा।
इसकी न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट तथा इसमें परास्नातक कर चुकी अभ्यथी भी आवेदन कर सकती हैं इसका लाभ उन्हें मिलेगा।
जिले में आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के पद लंबे समय से रिक्त हैं। रिक्त पदों को भरने की कवायद कई बार की गई लेकिन, उसे पूरा नहीं किया जा सका। कुछ समय पहले सहायिकाओं की पदोन्नति कर उन्हें आंगनबाड़ी बनाया गया था। यह संख्या सौ के आसपास रही। अब आंगनबाड़ी वर्करों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने के लिए शासन का निर्देश आया है। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पत्रावली डीएम के पास भेजी गई है।
डीएम का आदेश मिलने के बाद विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। विज्ञप्ति जारी होने के 21 दिन के अंदर तक आनलाइन आवेदन लिया जाएगा। उसके बाद सभी आवेदकों के कागजात की जांच के बाद अन्य प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चयन के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में जिस कमेटी का गठन किया गया है उसमें सीडीओ के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी, अभिनव कुमार मिश्र, सहायक निदेशक बचत बृजेश यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी प्रियंका कुमारी, शामिल हैं।
आंगनबाड़ी वर्करों की भर्ती में यह शर्त होगी कि शहर से यदि किसी वर्कर ने आवेदन किया है तो जिस वार्ड में पद रिक्त है उस वार्ड की ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकती है। इसी प्रकार जिस गांव में आंगनबाड़ी का पद रिक्त है उस गांव की अभ्यर्थी आवेदन कर सकती है। जिले में जो आंगनबाड़ी के पद रिक्त हैं उसमें सबसे अधिक शहर परियोजना के 90 गगहा परियोजना के 52 एवं भटहट के लगभग 40 पद रिक्त हैं। इसमें अनुसूचित जाति के लिए 97, ओबीसी के लिए 108 ईएसडब्लू 53 जबकि 160 पद अनारक्षित है। इसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आय सीमा 46080 तथा शहरी क्षेत्र की आय सीमा 54660 होगी।
जिले में 418 आंगनबाड़ी वर्करों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। डीएम के आदेश के बाद आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। दो दिन के अंदर पूरी उम्मीद है यह प्रकिया शुरू कर दी जाएगी। सभी आवेदन आनलाइन लिए जाएंगे।
अभिनव कुमार मिश्रा जिला कार्यक्रम अधिकारी
0 Comments