Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षा विभाग का खेल पांच साल से छुट्टी पर शिक्षिका, बीएसए ने खुद किया स्वीकृत

 उन्नाव। बेसिक शिक्षा विभाग का एक

और खेल उजागर हुआ है। नवाबगंज ब्लॉक के दरियापुर प्राथमिक स्कूल की एक शिक्षिका 10 साल की नौकरी में करीब 1800 दिन अवकाश पर मिली हैं। शिक्षिका को जो अवकाश राज्यपाल स्तर से स्वीकृत होने चाहिए वह बीएसए स्तर से स्वीकृत किए गए। यही नहीं सदस्य ने जब बीईओ से बात की तो पता चला कि कई ऐसे अवकाश हैं जो पोर्टल पर दिख ही नहीं रहे। उन्होंने बीईओ को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने नवाबगंज ब्लॉक के दरियापुर प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। विद्यालय में 113 छात्र पंजीकृत हैं। उपस्थित रजिस्टर देखा तो यहां तैनात शिक्षिका सायमा जैदी अनुपस्थित मिलीं।

प्रधान शिक्षिका नसरीन बानो से जानकारी की तो बताया कि वह
असाधारण अवकाश पर हैं और इस समय विदेश में हैं। अवकाश स्वीकृति की जानकारी ली तो पता चला कि बीएसए स्तर से दिए गए हैं।


नियमानुसार यह अवकाश विशेष परिस्थितियों में राज्यपाल की स्वीकृति पर हो सकते हैं। सदस्य ने जानकारी की तो पता चला कि साल 2014 से अब तक करीब 1800 दिन का अवकाश ले चुकी हैं। इनमें 400 से अधिक मेडिकल और करीब इतनी ही

चाइल्ड केयर लीव शामिल हैं। सदस्य ने जब बीईओ इंद्रा देवी ने बताया कि इसमें अधिकतर अवकाश पोर्टल पर ही नहीं दिख रहे हैं। श्याम ने बताया कि अभिलेख ले लिए गए हैं। प्रमुख सचिव से मिलकर आगे की कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts