अमरोहा। डीएलएड में प्रवेश के लिए सोमवार से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है। काउंसलिंग ऑनलाइन तरीके से आयोजित होगी। जिले में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में 50 सीटों समेत 22 निजी कॉलेजों में 1800 सीटों पर दाखिले होंगे।
जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य वीपी सिंह के अनुसार मेरिट स्टेट रैंक वेबसाइट पर प्रकाशित की जा चुकी है। काउंसलिंग की प्रक्रिया 30 दिसंबर से शुरू हो रही है, जो 15 जनवरी तक चलेगी। जिन अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटित होंगे। वह आवंटित संस्थान में आठ से 20 जनवरी तक दाखिला ले सकते हैं।
डायट के डीएलएड के प्रशिक्षण प्रभारी रमा शंकर ने बताया कि रैंक एक से 20000 तक के अभ्यर्थियों के संस्थानों निकल्प भरने की तिथि 30 दिसंबर से दो जनवरी 2025 है। इनके लिए संस्था का आवंटन तीन जनवरी को होगा।
इसी तरह रैंक 20001 से एक लाख तक के अभ्यर्थियों के लिए संस्थाओं का विकल्प भरने की तिथि तीन जनवरी से आठ जनवरी तक है। इनको संस्थाओं का आवंटन नौ जनवरी को किया जाएगा। स्टेट रैंक 100001 से
240000 तक के अभ्यर्थियों के विकल्प भरने की तिथि नौ जनवरी से 14 जनवरी है। जिनको संस्थाओं का आवंटन दिनांक 15 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग की प्रक्रिया वेबसाइट
https://updeled.gov.in पर जाकर पूरी की जा सकती है।
0 تعليقات