Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परिषदीय शिक्षक समेत अनुपस्थित 21 अनुदेशक,शिक्षामित्रों को नो वर्क नो पे

 मिर्जापुर,। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति जांचने के लिए गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा के नेतृत्व में सिटी एवं सीखड़ ब्लाक 111 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्रों को मिलाकर कुल 21 अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों को नो वर्क नो पे के आधार पर वेतन/मानदेय रोकने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी अनुपस्थितों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।




वहीं निरीक्षण के दौरान सीएस मसारी और बरकछा खुर्द प्राथमिक विद्यालय बंद पाया गया। बीएस के निर्देश पर सिटी ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षामित्रों की उपस्थिति जांचने के लिए जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयकों लगाया गया। इस दौरान उन्होंने 103 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कुल 21 शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक अनुपस्थित पाये गए।




बीईओ राजगढ़ के निरीक्षण में कंपोजिट स्कूल मसारी जबकि मड़िहान बीईओ के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय बरकछा खुर्द बंद पाया गया। इसके अतिरिक्त जिला बेसिक ने सीखड़ ब्लाक के आठ विद्यालयों पीएस खैरा,आराजी लाईन,बिठ्ठलपुर, मेड़िया द्वितीय, यूपीएस खैरा,अदलपुरा और मेड़िया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बीएसए ने बताया कि अनुपस्थित समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों का अनुपस्थित तिथि का नो वर्क नो पे के आधार पर वेतन/ मानदेय अवरूद्ध करते हुए संबंधित से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद र नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts