*अन्तःजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण 2024-25 FAQ👇*
■ *प्रश्न- अंतर्जनपदीय/अन्तःजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण में पेयरिंग होने के बाद कार्यमुक्ति के समय क्या ट्रांसफर लेने से मना किया जा सकता है?*
उत्तर- गत वर्ष भी अंतर्जनपदीय/अन्तःजनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर में अनिवार्य रूप से शिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया था। इस बार भी अन्तःजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में इस बात का उल्लेख है कि कार्यमुक्ति अनिवार्य रूप से होगी अतः आवेदन के बाद सोच-समझकर ही पेयरिंग करें।
■ *प्रश्न-जनपद के भीतर म्यूच्यूअल लेने के लिए सेवावधि की कोई बाध्यता है क्या इस बार?*🤔🤔🤔
उत्तर- अन्त: जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका जिनकी अवशेष सेवावधि दिनांक 06.06.2024 को 05 वर्ष से अधिक है अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए अर्ह होगा।
`(गत वर्षों के शासनादेश को देखते हुए)`
*प्रश्न- कब हम समझें कि हमारा म्यूच्यूअल अटूट हो चुका है और हम अपने म्यूच्यूअल को मिठाई खिला सकते हैं??*
उत्तर- सर्वप्रथम ऑनलाइन आवेदन होता है ,उसमें आपके म्यूच्यूअल की कोई डिटेल्स नहीं भरी जाती। जब BSA महोदय द्वारा आपका आवेदन अप्रूव कर दिया जाता है और पेयरिंग के लिए वेबसाइट खोली जाती है,तब आप अपने म्यूच्यूअल साथी के OTP द्वारा अपना आवेदन लॉक करेंगे। दोनों में से कोई एक ही आवेदन लॉक करेगा। आवेदन लॉक होने के बाद एक दूसरे को जम कर मिठाई खिलाएं।
■ *प्रश्न-किसी BLO से म्यूच्यूअल लेने में कोई दिक्कत तो नहीं??*
उत्तर-BLO से म्यूच्यूअल लेने में कोई समस्या नहीं। लेकिन पूरी संभावना रहती है कि भविष्य में BLO वाले विद्यालय में ट्रांसफर लेकर जाने पर आप BLO बनाये जा सकते हैं।
*नोट- 1-अपने म्यूच्यूअल साथी से पेयरिंग करने के पहले उसके स्कूल का भौतिक रूप से जाकर सत्यापन अवश्य कर लें ,अन्यथा बाद में किसी को दोष देने का कोई मतलब नहीं है।*
2-👉 `अंतर्जनपदीय और अन्तःजनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर में शिक्षकों को कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया इस बार ग्रीष्मावकाश में ही यथसम्भव संपादित की जाएगी।`
*(exclusive)* 🚩
आपका दिन मंगलमय हो!🙏🙏🙏
✍️
*निर्भय सिंह, टीमपहल लखनऊ*
मो-7499088470
एवं
*अरुण कुमार मिश्र, प्रतापगढ़*
मो-8574444040
0 تعليقات