नयी दिल्ली (एजेंसी)। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, वित्त मंत्रालय ने 3 दिसंबर 2024 को कहा कि निकट भविष्य में आठवें वेतन आयोग के गठन की कोई योजना नहीं है।
बता दें कि एक करोड़ से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी 8वें वेतन आयोग के गठन का इंतजार कर रहे हैं। इसके लागू होने ने कर्मचारियों के मूल वेतन, भत्ते, पेंशन और अन्य लाभों में बढ़ोतरीहोगी। वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा के एक सवाल के जवाब में कहा कि फिलहाल 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा है। दरअसल, पूछा गया था कि क्या केंद्र सरकार केंद्रीय बजट 2025-26 में नए वेतन आयोग के बारे में घोषणा करने की सोच रही है।
0 Comments