Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP NEWS: प्रदेश में शिक्षक बनने का बड़ा मौका, लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को मिली राहत

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज में एलटी ग्रेड व प्रवक्ता के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। इसी महीने के अंत तक अध्यापक बनने का सपना संजोय बैठे अभ्यर्थियों को नौकरी मिल

सकती है बता दे काफी लंबे समय से नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे जिसको देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसकी सूचना शुक्रवार को जारी कर दी है अब जल्द ही अभ्यर्थियों को नौकरी मिल जाएगी। नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थी काफी लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं।  वही माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने बताया कि सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड व प्रवक्ता के अवशेष सूची की अभ्यर्थियों की नियुक्ति व पदस्थापन की प्रक्रिया इसी महीने जल्द से जल्द एनआईसी के जरिए पूरी कर ली जाएगी। अभ्यर्थियों  से पांच विकल्प को लेकर उनकी नियुक्ति व पदस्थान किया जाएगा।

वर्ष 2018 और 2020 से लंबित भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से खाली पड़े पदों पर नियुक्ति की मांग कर रहे अवशेष सूची के अभ्यर्थियों के लिए अब समाधान का रास्ता साफ हो गया है। शासन द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश के बाद विभाग ने इससे संबंधित सूचना जारी कर दी है, जिससे अभ्यर्थियों में उत्साह है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थी पिछले कई वर्षों से अपनी नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे थे। लोक सेवा आयोग ने हाल ही में शासन को नियुक्ति के लिए अवशेष सूची भेजी थी। इसके बाद शासन ने संबंधित विभाग को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने और नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

विभाग द्वारा नियुक्ति से संबंधित सूचना जारी किए जाने के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। यह सूचना उनके लंबे इंतजार और संघर्ष का सकारात्मक परिणाम है। अब विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी होने की उम्मीद है, जिससे नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सकेगा।

इस प्रक्रिया से जुड़े अभ्यर्थियों को अब केवल विस्तृत कार्यक्रम की प्रतीक्षा है। उम्मीद है कि विभाग जल्द ही सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर योग्य अभ्यर्थियों को उनके पदों पर नियुक्त करेगा। यह कदम न केवल अभ्यर्थियों के लिए, बल्कि संबंधित विभागों के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। इस निर्णय ने भर्ती प्रक्रिया को गति प्रदान की है और यह सुनिश्चित किया है कि योग्य उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और मेहनत का फल मिले।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts