प्रयागराज। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज संघ (एनसीआरईएस) के जोनल महामंत्री आरपी सिंह ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार भले ही एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) लागू करने की बात कर रही है, लेकिन यूनियन की मांग हैं कि उसमें पांच बदलाव किए जाएं। हालांकि, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवाना हमारी प्रमुख मांग है।
सिविल लाइंस स्थित एक होटल में संवाददाताओं से बातचीत में आरपी सिंह ने कहा कि यूपीएस में जो बदलाव जरूरी हैं, उसमें 50 फीसदी पेंशन के लिए क्वालीफाइंग सर्विस 25 की जगह 20 वर्ष होनी चाहिए।
साथ ही कर्मचारी के वेतन से हो रही 10 फीसदी कटौती ब्याज सहित सेवानिवृत्ति के समय वापस की जाए। इसे अलावा वीआरएस लेने पर पेंशन का भुगतान तत्काल शुरू होना चाहिए। इस अवसर पर कार्यकारी महासचिव अखिलेश सिंह राठौर, मंडल मंत्री चंदन सिंह, आलोक सहगल, सुरेंद्र तिवारी रहे। ब्यूरो
0 Comments