नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद को बताया कि 20 जुलाई तक 31555 केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) का विकल्प चुना है।
इस योजना के तहत नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। लोकसभा में लिखित उत्तर में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 2025 तक 7253 दावे प्राप्त हुए हैं। इनमें से 4978 दावों पर यूपीएस के तहत लाभ के भुगतान के लिए कार्रवाई की जा चुकी है।