सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने गुरुवार को विकासखंड परसेंडी के उच्च प्राथमिक विद्यालय वेदौरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिड-डे मील (MDM) में उपयोग होने वाले चावल की गुणवत्ता खराब पाई गई। साथ ही विद्यालय में रखे जाने वाले रजिस्टर भी अपडेट नहीं मिले, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई।
खराब चावल और अनियमितताओं पर अधिकारियों को तलब
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बीईओ ऋषिकेश सिंह से स्पष्टीकरण मांगा।
साथ ही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्पा रानी, शिक्षक दीप प्रकाश अग्रवाल और शिक्षिका अर्पणा को प्रतिकूल प्रविष्टि (Adverse Entry) जारी करने का निर्देश दिया।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि चावल की गुणवत्ता में तुरंत सुधार कराया जाए और MDM सामग्री का पूरे महीने का स्टॉक व्यवस्थित तरीके से रखा जाए।
रसोइयों को यूनिफॉर्म का पालन अनिवार्य
एमडीएम मेन्यू की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि—
-
रसोइया निर्धारित यूनिफॉर्म में ही कार्य करें
-
भोजन की सभी सामग्री साफ-सुथरे तरीक़े से संग्रहित हो
-
MDM वितरण में पारदर्शिता बनाए रखी जाए
कक्षा में पहुंचकर बच्चों से संवाद
निरीक्षण के दौरान डीएम कक्षा 2, 5 और 6 में पहुँचे और बच्चों से पढ़ाई व स्वच्छता को लेकर बातचीत की।
उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा और शिक्षकों को स्कूल वातावरण बेहतर रखने के निर्देश दिए।
शिक्षकों को फॉर्मल ड्रेस का निर्देश
जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देशित किया कि—
-
सभी शिक्षक फॉर्मल ड्रेस में ही शिक्षण कार्य करें
-
कक्षा-कक्षों में बच्चों के लिए शिक्षण बैनर लगाए जाएँ
-
स्कूल वातावरण पूरी तरह शिक्षण-योग्य और अनुशासित हो
आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने प्रधान से कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता वाली सामग्री का ही प्रयोग किया जाए।