नई दिल्ली।
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को वायु प्रदूषण में अचानक तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई। औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बढ़कर 431 पर पहुंच गया, जिसे देखते हुए इस सीजन में पहली बार ग्रैप-4 (Graded Response Action Plan) की सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के अनुसार, शनिवार सुबह करीब नौ बजे दिल्ली का AQI 401 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। हालात बिगड़ते देख ग्रैप समिति ने पहले ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू कीं। हालांकि दोपहर बाद प्रदूषण और बढ़ गया।
शाम चार बजे AQI 431 और शाम छह बजे यह 441 तक पहुंच गया। आयोग ने चेतावनी दी कि प्रदूषण का स्तर सीवियर प्लस श्रेणी की ओर बढ़ रहा है। इसके बाद तत्काल प्रभाव से ग्रैप-4 लागू करने का फैसला लिया गया।
वहीं, नोएडा में चार वर्षों बाद AQI 450 के पार दर्ज किया गया, जिससे पूरे एनसीआर में हालात और चिंताजनक हो गए हैं।
GRAP-4 के तहत लागू प्रमुख पाबंदियां
बीएस-4 ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक (जरूरी सेवाओं को छूट)
दिल्ली में पंजीकृत डीजल बीएस-4 भारी मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध
निजी निर्माण एवं ध्वस्तीकरण कार्य पूरी तरह बंद
दिल्ली और एनसीआर में नर्सरी से कक्षा 9वीं तक एवं 11वीं की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में
दिल्ली-एनसीआर सरकार कार्यालयों, नगर निकायों और निजी कार्यालयों को 50% क्षमता पर काम करने का निर्णय लेने का अधिकार
राज्य सरकारें कॉलेज एवं शिक्षण संस्थान बंद, सम-विषम योजना जैसे आपात कदम भी उठा सकती हैं
स्वास्थ्य के लिए चेतावनी
विशेषज्ञों के अनुसार, इस स्तर का प्रदूषण बच्चों, बुजुर्गों और सांस के रोगियों के लिए अत्यंत खतरनाक है। लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।