Advertisement

🛟अत्यंत महत्वपूर्ण🛟!!! मानव संपदा - चयन वेतनमान!!!

 🛟अत्यंत महत्वपूर्ण🛟


*!!! मानव संपदा - चयन वेतनमान!!!*


आज महानिदेशक महोदया की बैठक में निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक दशा में *मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से AT PRIMARY स्तर के सभी शिक्षकों का चयन वेतनमान का आदेश BSA स्तर से निर्गत होना है*


अतः समस्त खंड शिक्षा अधिकारी अपने L1 & L2 स्तर से चयन वेतनमान प्रकरण BSA के L1 स्तर पर दिनांक 17/12/2025 तक अनिवार्य रूप अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, जिससे अधोहस्ताक्षरी स्तर से आदेश निर्गत किया जा सके।


*अगले शनिवार को ACS सर केवल इसी बिंदु पर समीक्षा होगी।

UPTET news