Advertisement

Govt Jobs - Walk_in - Mandya Institute of Medical Sciences (MIMS) : Walk-in 31/01/2015

Mandya Institute of Medical Sciences (MIMS) - A Walk-In-Interview will be held at the Office of Director, MIMS, Mandya on 31/01/2015 from 10.00 am onwards for following posts :

  1. Professor : 02 posts 
  2. Associate Professor : 07 posts  

98 various Govt Jobs National Institute Of Mental Health & Neuro Sciences (NIMHANS) : Last date 06/02/2015

National Institute Of Mental Health & Neuro Sciences (NIMHANS) - NIMHANS Invites applications for the following vacant posts, in the prescribed form from the Indian Nationals  residing in India and abroad:

  1. Staff Nurse : 54 posts (UR-29, OBC-16, SC-10, ST-3)
  2. Junior Technician : 18 posts (UR-9, OBC-4, SC-5)

400 Various Govt Jobs Department of Agriculture : Last date 12/02/2015

Department of Agriculture  - Online applications are invited for the following posts on contract basis in various Laboratories of Department of Agriculture  in Bihar Government :

  1. Deputy Director (Chemical) : 06 posts 
  2. Assistant Director (Chemical) : 39 posts 

13 Govt Jobs Registrar Indian Maritime University (IMU) : Last Date 27/02/2015

Indian Maritime University (IMU) - Indian Maritime University invites applications from Indian nationals for following posts on Direct Recruitment / Deputation / Promotion basis :

  1. Deputy Registrar : 05 posts, Pay Scale :  Rs. 15600 - 39100 Grade Pay Rs. 7600/-  / Rs. 37400 – 67000 Grade Pay Rs. 8700/-

1500 Posts Public Service Commission, Uttar Pradesh (UP PSC) : Last Date 03/02/2015

Public Service Commission, Uttar Pradesh (UP PSC) - Online applications are invited by UP PSC for  following posts of various Officers for various department in UP Government  :

  1. Review Officer / Assistant Review Officer (General) Recruitment 2014 : 569 posts in various Departments of UP Government

अभी लिस्ट को अन्तिम रूप नही दिया जा सका : 72825 Primary Teacher Latest News

मुरादाबाद संभल की डायट कांठ से प्राप्त सूचना के अनुसार अभी लिस्ट को अन्तिम रूप नही दिया जा सका है।

एक दर्जन आवेदकों के चयन पर लटकी तलवार : 72825 Primary Teacher Latest News

प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद की फाइनल सूची में स्थान पाने वाले लगभग एक दर्जन आवेदक एक गलती के चलते सूची से बेदखल किए जा सकते हैं।

आवेदकों को हरहाल में 27 जनवरी तक विद्यालयों में जाकर कार्यभार ग्रहण करना होगा : 72825 Primary Teacher Latest News

तीन साल से शिक्षक बनने की हसरत सोमवार को पूरी होने जा रही है। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में हाई मेरिट वाले आवेदकों को शिक्षक बनने का रास्ता शासन द्वारा खोल दिए जाने के बाद सोमवार को जनपद में नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। नियुक्ति पत्र देने से पहले डायट ने पहली सूची में चयनित सभी 93 आवेदकों के नामों की सूची शासन को शनिवार को भेज दी। अब चयन समिति की बैठक के बाद डीएम का अनुमोदन मिलते ही सोमवार को बीएसए कार्यालय पर नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

कोर्ट और शासन के निर्देशों में फंसी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया : 72825 Primary Teacher Latest News

चार साल से चल रही 7ख् हजार शिक्षक भर्ती का पटाक्षेप शुक्रवार को गया. रिक्त पदों के सापेक्ष नौकरी के लिए चयनित क्ख् आवेदकों को टीईटी मेरिट के आधार पर नौकरी के लिए अर्ह घोषित कर उनकी सूची जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी गई. चयनित नवीन शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र क्9 जनवरी को बीएसए द्वारा बांटा जाएगा.

सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए

उपर्युक्त विषयक के सम्बन्ध में आप अवगत हैं कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षको के चयन की प्रक्रिया वर्तमान में गतिमान है जिनकी नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार शीघ्र की जानी है।

UP Polytechnic Teacher Recruitment 2015 for 1746 posts

Uttar Pradesh Polytechnic Recruitment has been released on the official website. The candidate can download the advertisement so that they can apply for the recruitment post in UP Polytechnic Recruitment for the post of Teacher, Peon, Clerk from the website which is www.uppsc.up.nic.in . The candidate can now visit the official website for applying for the post .

स्कूलों का आवंटन बाद में , 29 जनवरी से नियुक्ति पत्र : 72825 Primary Teacher Latest News

 प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। शुक्रवार को सचिव, बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह सहमति बन गई है।इसमें कहा गया है कि नियुक्ति पत्र को चयन पत्र माना जाएगा। हालांकि स्कूलों का आवंटन बाद में किया जाएगा।

पांचवी काउंसलिंग में 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया , 2800 पदों के लिए हुई थी काउंसलिंग

उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों के 29,334 पदों की भर्ती प्रक्रिया में छह चरणों की काउंसलिंग होने के बाद भी कई पद खाली रह गए हैं। अब एक बार फिर रिक्त पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग की जाएगी।

20 हजार पदों पर नियुक्ति नहीं होने से स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था ठप : 72825 Primary Teacher Latest News

प्रदेश के अशासकीय मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूलों में रिक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के सरकार के आदेश के बाद भी निदेशक बेसिक शिक्षा की ओर से भर्ती पर रोक नहीं हटी है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से ठप पड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।

Today's Meeting Updates : 72825 Primary Teacher Latest News

आज की मीटिंग का सार निम्न हे -
1- नियुक्तिपत्र वितरण की शुरुआत 19 जनवरी से हो जायेगी !
2- चौथी काउंसलिंग तक मर्ज करके चयन को अंतिम रूप दिया जायेगा
3- वितरण में सम्पूर्ण प्रशासन सतर्क और सहयोगी रहेगा !
4- जिले के dm की देखरेख में प्रक्रिया सम्पन्न होगी !

72,825 प्रशिक्षु शिक्षक अभ्यर्थियों को 27 जनवरी तक ज्वाइनिंग देनी होगी : 72825 Primary Teacher Latest News

अंतत: चार सालों का इंतजार खत्म हुआ। प्रदेश में टीईटी 2011 के आधार पर हो रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में नियुक्ति पत्र 19 जनवरी से बांटे जाएंगे।

शासन जल्द ही हाई मेरिट वालों को विशेष कोड देकर उन्हें प्रवेश से पहले 10 मनपसंद जिलों का विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू कराएगा

एक साथ चल रही कई शिक्षक चयन प्रक्रिया के चलते बीटीसी प्रक्रिया से शासन ने ध्यान हटा लिया है। निजी कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए शासन ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रहा है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग में भाग ले चुके आवेदकों को अब विशेष कोड के लिए लंबा इंतजार करना होगा। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद ही शासन द्वारा बीटीसी चयन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। ऐसी स्थिति में आवेदकों को फरवरी के प्रथम सप्ताह तक विशेष कोड के लिए प्रतीरक्षारत रहना होगा।

बीटीसी प्रशिक्षुओं ने कलक्ट्रेट में बारी बारी से प्रदर्शन किया : 72825 Primary Teacher Latest News

फतेहपुर, जागरण संवाददाता: शुक्रवार को बीटीसी प्रशिक्षुओं ने कलक्ट्रेट में बारी बारी से प्रदर्शन किया। बैच 11 के प्रशिक्षुओं ने मांग उठाई कि 12 बैच के प्रशिक्षुओं की प्रयोगात्मक परीक्षा अभी न कराई जाए। जबकि 12 बैच के प्रशिक्षुओं ने मांग उठाई कि प्रदेश की 57 डायटो में प्रयोगात्मक परीक्षा पूरी हो गयी है और वह भी एनसीटीई के मानक अनुसार प्रशिक्षण पूरा कर लिया तो उनकी भी प्रयोगात्मक परीक्षा कराकर परीक्षा नियामक को अंक भेजे जाए।

GO on Staff Fixation in Schools Quashed

In a major setback to the State Government, the Kerala High Court on Thursday set aside government orders laying down the norms for staff fixation and the conditions for filling the vacancies of teachers by making appointment from the ‘teachers bank’.

UP 6645 LT Grade Teacher Merit List 2014- Selection Process 2015

Uttar Pradesh Secondary Education Council has recently announced 6645 Posts for LT (Licentiate Teacher) Grade in Rajkiya Inter Colleges for various Subjects. Candidates who are ignorant about selection process & merit list preparation method, We are providing Selection Process & Merit List Preparation Method for Assistant Teacher LT Grade. Selection Process is strictly based on Merit List prepared by UP Secondary Education Council. Based on Merit of candidates, they will be called up for Counseling. Final Selection will be based on Merit of the candidate.

चतुर्थ कॉउंसलिंग के उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियो को , 19 जनवरी से नियुक्ति पत्रों का वितरण : 72825 Primary Teacher Latest News

Uptet निदेशक SCERT द्वारा दि0 6 व् 7 को हुई बैठक के सम्बन्ध में सभी डाइट्स प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियो को निर्देश जारी किये है। निदेशक के अनुसार दि0 17 जनवरी तक मेरिट सूची तैयार करने के निर्देश जारी किये है, जिसमे चतुर्थ कॉउंसलिंग के उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियो को सम्मिल्लित किया जायेगा। दि0 19 जनवरी से नियुक्ति पत्रों का वितरण होगा।

72825 Teacher Recruitment Latest News-20 काउंटरों पर बंटेंगे नियुक्ति पत्र

72825 Teacher Recruitment Latest News-20 काउंटरों पर बंटेंगे नियुक्ति पत्र - टीईटी भर्ती की काउंसिलिंग खत्म अब नियुक्ति पत्र की तैयारी ..

प्रत्येक स्कूल में पांच सहायक अध्यापक तैनात किए जाएंगे : 72825 Primary Teacher Latest News

गुरुजी के लिए खुशखबरी है। अगर वे फर्राटेदार अंग्रेजी वोल सकते हैं और पास में अंग्रेजी भाषा की ऊंची डिग्री भी है तो नगर क्षेत्र में जाने का सुनहरा अवसर है उनके पास। हालांकि सीट सीमित होने के कारण एक-एक पद के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। इसलिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना होगा।

प्रमाण पत्रों का सत्यापन 28 फरवरी तक हरहाल में : 72825 Primary Teacher Latest News

लखनऊ (ब्यूरो)। पहले चरण में सहायक अध्यापक बनने वाले शिक्षा मित्रों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 28 फरवरी तक हरहाल में करा लिया जाएगा। सत्यापन यदि नहीं हुआ है तो शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।

बंद और एकल स्कूलों में होगी तैनाती : 72825 Primary Teacher Latest News

लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चार चरणों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। पात्रों को 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होगी। डायट प्राचार्यों से चौथे चरण की काउंसलिंग के बाद पात्रों की सूची 17 जनवरी की शाम तक मांगी गई है। इसके बाद नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) को नामों की सूची देकर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इसके पहले अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें नियुक्ति पत्र बांटने के संबंध में चर्चा की जाएगी।

UPTET news