बीएलओ ड्यूटी का शिक्षकों ने किया विरोध
मैनपुरी : शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी में लगाए जाने से नाराज शिक्षकों ने प्रक्रिया का बहिष्कार कर जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों के विरोध को देखते हुए उप जिलाधिकारी भोगांव को बिना कार्रवाई के ही वापस लौटना पड़ा।
गुरुवार को विकास खंड जागीर सभागार में बीएलओ ड्यूटी व प्रशिक्षण को लेकर शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में विकास खंड क्षेत्र के सभी शिक्षक उपस्थित थे। उप जिलाधिकारी भोगांव महेश प्रकाश गुप्ता के बैठक में पहुंचते ही शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया।