संवाद
सूत्र, हाथरस : कुरसंडा में एक इंटर कॉलेज की प्रवक्ता से अभद्रता की घटना
के विरोध में गुरुवार को माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई की बैठक हुई। बैठक में
शिक्षकों ने घटना की निंदा की।
वर्ष 2010 में शिक्षिका की नियुक्ति इस कॉलेज में हुई थी। प्रवक्ताओं
में सीनियर होने से वर्तमान प्रधानाचार्य के सेवानिवृत्त होने के बाद वे ही
प्रधानाचार्य पद की दावेदार हैं। बताते हैं कि उनके विपक्ष के लोग ऐसा
नहीं होना देना चाहते। शिक्षिका का आरोप है कि बुधवार को उनसे खाली स्टांप
पर जबरन साइन करा लिए गए। जब स्टांप नहीं दिया तो स्टाफ रूम में पहुंचकर एक
अधिवक्ता ने अभद्रता की। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। शिक्षिका
का चिकित्सीय परीक्षण कराया। प्रधानाचार्य व प्रबंधक ने इन आरोपों को
बेबुनियाद बताया है। शिक्षकों ने शिक्षिका को भरोसा दिलाया है। इस संबंध
में हुई बैठक में
बैठक में आरबी ¨सह, एसपी ¨सह, योगवीर ¨सह, नीरज कुमार, सतेंद्र ¨सह, पवन कुमार, धर्मेंद्र ¨सह आदि शिक्षक मौजूद रहे।
--
शिक्षक संघ की बैठक आज
हाथरस : उत्तर प्रदेश माध्यमिक जिला शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार दोपहर दो बजे सरस्वती इंटर कॉलेज आगरा रोड में बुलाई गई है।
- See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/hathras-12578402.html#sthash.qDWCZK82.dpuf
संवाद सूत्र, हाथरस : कुरसंडा में एक इंटर कॉलेज की प्रवक्ता से अभद्रता की घटना के विरोध में गुरुवार को माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों ने घटना की निंदा की।