प्रतापगढ़। एक तरफ जहां युवा नौकरी के लिए
भटक रहे हैं, वहीं गणित, विज्ञान के 83 अभ्यर्थियों ने चयन होने के बाद भी
नौकरी ठुकरा दी है। इन लोगों ने 28 सितंबर से मिलने वाले नियुक्ति पत्र को
नहीं लिया है। इसके अलावा अधिकांश शिक्षक ऐसे भी हैं, जिन्होंने नियुक्ति
पत्र तो ले लिया है, मगर मनपसंद स्कूलों में तैनाती नहीं मिलने के कारण
ज्वाइन नहीं किया है।
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Important Posts
Advertisement
प्रशिक्षु शिक्षकों को दीपावली से पहले नौकरी का तोहफा
अमर उजाला ब्यूरो
प्रतापगढ़। जिले के 351 प्रशिक्षु शिक्षकों को दीपावली से पहले नौकरी का
तोहफा मिलेगा। विभागीय अधिकारी स्कूलों में तैनाती के लिए अंतिम रूप देने
में लगे हुए हैं। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आठ नवंबर तक नियुक्ति पत्र मिल
जाएगा। जिले 351 प्रशिक्षु शिक्षकों को दीपावली के पहले शिक्षक बनने का
नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है। यह प्रशिक्षक छह माह से प्रशिक्षण प्राप्त
कर रहे हैं।
काउन्सलिंग में संलग्नक के रूप में लगने वाले प्रपत्र
मौलिक नियुक्ति हेतु प्रथम दिवसीय काउन्सलिंग में भाग लेने वाले समस्त
प्रशिक्षु शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई। सभी प्रशिक्षु आवेदन पत्र भरकर लाएंगे।
काउन्सलिंग में संलग्नक के रूप में लगने वाले प्रपत्र
काउन्सलिंग में संलग्नक के रूप में लगने वाले प्रपत्र
दशहरा बीता अब दिवाली पर डीए का इंतजार
इलाहाबाद(ब्यूरो)। एक तरफ
केंद्रीय कर्मियों को महंगाई भत्ता (डीए) और बोनस मिल गया, वहीं
राज्यकर्मियों को अब भी राहत का इंतजार है। केंद्र में तो पेंशनरों को भी
डीए का लाभ दे दिया गया है। प्रदेश सरकार की लेटलतीफी से राज्य के
कर्मचारियों और पेंशनरों में नाराजगी है। गत पांच अक्तूबर को लखनऊ में हुई
पेंशनर सलाहकार समिति में सदस्यों ने प्रमुख सचिव वित्त से मांग भी की है
कि डीए का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। राज्यकर्मियों को उम्मीद थी
खत्म हुआ इंतजार, प्रशिक्षु शिक्षक बनेंगे सहायक अध्यापक
लखनऊ, संवाददाता चार साल के लंबे इंतजार के बाद अब 72,825
प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक के पद का मौलिक नियुक्ति पत्र मिलेगा।
कई जिलों नेकाउंसलिंग के लिए विज्ञापन निकालना शुरू कर दिया है। प्रशिक्षु
शिक्षकों ने 2011 नवम्बर में इस पद के लिए आवेदन किया था। 43 हजार
प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र दिया जाना है।मैनपुरी में 27, बदायूं में 30
अक्तूबर, गोरखपुर में 28, सोनभद्र में 30 अक्तूबर, महाराजगंज व अमरोहा
में 3 नवम्बर से काउंसलिंग शुरू करने के लिए विज्ञप्ति जारी की गयी है।
अजय ठाकुर , मोहम्मद अरसद और हिमांशु राणा related news updates
जितनी मेहनत अजय ठाकुर , मोहम्मद अरसद और हिमांशु राणा ने sm को हटवाने
में की है उससे कही ज्यादा मेहनत sk pathak sm को बचाने में कर रहा है। sm
का समायोजन तो निरस्त हो ही चूका है अब 72825 में इनके 10 % कोटा को भी
ख़त्म कराने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है।
29334 भर्ती वाले सहायक अध्यापकों को वेतन जारी करने हेतु आदेश जारी
29334 भर्ती वाले सहायक अध्यापकों को वेतन जारी करने हेतु आदेश जारी -
पहले
से कार्यरत स.अ. जो वर्तमान में गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती में चयनित हैं
उनको वेतन देने का आदेश भी हो गया। - See more at:
http://dailymailtimes.blogspot.in/2015/10/29334.html#sthash.2i8rihiQ.dpuf
पहले
से कार्यरत स.अ. जो वर्तमान में गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती में चयनित हैं
उनको वेतन देने का आदेश भी हो गया। - See more at:
http://dailymailtimes.blogspot.in/2015/10/29334.html#sthash.2i8rihiQ.dpuf
पहले
से कार्यरत स.अ. जो वर्तमान में गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती में चयनित हैं
उनको वेतन देने का आदेश भी हो गया। - See more at:
http://dailymailtimes.blogspot.in/2015/10/29334.html#sthash.2i8rihiQ.dpuf
शिक्षा मित्र एक नजर में - सचिब श्री जुगलाल जी ने बहुत ही जल्द उ0प्र0 सरकार को टेट छूट का पत्र भेजने का दिया भरोसा
88 उ0प्र0में बीजेपी सरकार द्वारा शासनादेश सं02604/15-5-99/98दिनाक 26-1999के द्वारा शिक्षा मित्र योजना प्रारम्भ की गयी।
88 शिक्षा मित्र चयन नियमावली के अनुसार ग्राम पंचायत के आरक्षण के अनुसार ही आरक्षण व्यवस्था लागू कर 50% महिला चयन की व्यवस्था की गयी।
88 शिक्षा मित्र चयन नियमावली के अनुसार ग्राम पंचायत के आरक्षण के अनुसार ही आरक्षण व्यवस्था लागू कर 50% महिला चयन की व्यवस्था की गयी।
टेट मोर्चा मीटिंग Related News updates
साथियो 24 व् 25 को लखनऊ में जो मीटिंग रखी गयी है आपको व्हाट्सऐप या
फेसबुक से पता चल गया होगा इस तरह की दो मीटिंग पिछली तारीख से पहले भी रखी
गयी थी गणेश दीक्षित sk पाठक आदि के द्वारा लखनऊ में और दूसरी अनिल वर्मा
अवनीश संतोष सुजीत आदि के द्वारा आज़मग़ढ मे
लखनऊ में कपिल सिब्बल जी और नागेश्वर राव जी और आज़मग़ढ में कपिल सिब्बल जी और पी पी राव जी के नाम पर सहमति बनी और सहमति से ही अकाउंट नम्बर मेरा (अनिल बाग़पत) अनिल वर्मा और जितेंद्र मैनपुरी का जरी करने की बात हुई लेकिन मीटिंग समाप्त होते ही
लखनऊ में कपिल सिब्बल जी और नागेश्वर राव जी और आज़मग़ढ में कपिल सिब्बल जी और पी पी राव जी के नाम पर सहमति बनी और सहमति से ही अकाउंट नम्बर मेरा (अनिल बाग़पत) अनिल वर्मा और जितेंद्र मैनपुरी का जरी करने की बात हुई लेकिन मीटिंग समाप्त होते ही
रोस्टर सिस्टम News updates
रोस्टर सिस्टम- प्रशिक्षितों को इस बार मेरिट के निचले क्रम से तैनाती
दी जाएगी। सभी विद्यालयों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार क्रम दिया गया
है। पिछड़े क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों से नियुक्ति शुरू होगी। इसमें पहले
शून्य विद्यालयों को लिया गया है। टॉप मेरिट में एससी वर्ग को प्राथमिकता
दी गई है। उसके बाद सामान्य वर्ग की नियुक्ति होगी।
टेट अक पत्र की वैधता को मात्र एक बर्ष है शेष
टेट अक पत्र की वैधता को मात्र एक बर्ष शेष है टेट नेता आपसी लडाई मे टेट अक पत्र की बैधता को समाप्त करने की नियत रखे हुये है
जैसे जैसे 2 nov की सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की तारीख निकट आ रही है चयनित एव अचयनित भय का व्यपार करके चन्दा चोरी की कार्यक्रम प्रारम्भ के दिया है ये गद्दार बडे बडे वकील एव केस की भयावाह स्थिति के नाम पर चन्दा लेकर प्रत्येक तारीख पर लाखो का बारा न्यारा करते है जिसका उदाहरण आजकल मे आप सब को दिखाई पडने लगा है एव कुछ ईमानदार चयनित इनकी सच्चाई उजागर कर रहे है
जैसे जैसे 2 nov की सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की तारीख निकट आ रही है चयनित एव अचयनित भय का व्यपार करके चन्दा चोरी की कार्यक्रम प्रारम्भ के दिया है ये गद्दार बडे बडे वकील एव केस की भयावाह स्थिति के नाम पर चन्दा लेकर प्रत्येक तारीख पर लाखो का बारा न्यारा करते है जिसका उदाहरण आजकल मे आप सब को दिखाई पडने लगा है एव कुछ ईमानदार चयनित इनकी सच्चाई उजागर कर रहे है
प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक बनाने की कार्रवाई , फेल हो जाने पर एक और मौका देने का नियम
यूपीः 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों से मांगे गए प्रमाणपत्र
परीक्षा पास कर चुके 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र मिलेंगे। इन प्रशिक्षु शिक्षकों को 26 व 28 अक्टूबर को अपने प्रमाणपत्र ब्लॉक संसाधन केन्द्रों (बीआरसी) पर जमा करना होगा। एक दर्जन से ज्यादा जिलों ने प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है।
परीक्षा पास कर चुके 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र मिलेंगे। इन प्रशिक्षु शिक्षकों को 26 व 28 अक्टूबर को अपने प्रमाणपत्र ब्लॉक संसाधन केन्द्रों (बीआरसी) पर जमा करना होगा। एक दर्जन से ज्यादा जिलों ने प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है।
NCTE सचिब बार्ता updates
साथियो बताना चाहूगा कि कल ncte के सचिब जुगलाल जी से 10 मिनट की बार्ता हुई
जिसमे उन्होने बताया जो शिक्षा मित्र 23/8/2010 से पहले के है बो टेट के दायरे मे नही आते अथबा पेरा टीचर की जगह पर शिक्षा मित्र शब्द जोड दिया गया है जो कल देर शाम तक mhrd से उस लेटरका एप्रूबल न होने के कारणनही मिल सका अब लेटर मंडे को मिलेगा
जिसमे उन्होने बताया जो शिक्षा मित्र 23/8/2010 से पहले के है बो टेट के दायरे मे नही आते अथबा पेरा टीचर की जगह पर शिक्षा मित्र शब्द जोड दिया गया है जो कल देर शाम तक mhrd से उस लेटरका एप्रूबल न होने के कारणनही मिल सका अब लेटर मंडे को मिलेगा
मृत शिक्षामित्रों के परिजनों को मिले आर्थिक सहायता
मृत शिक्षामित्रों के परिजनों को मिले आर्थिक सहायता
अति महत्वपूर्ण पोस्ट
आप सभी सकुशल होंगे येसी आशा हैं काफी समय से कोई विधिक और आगे की रणनीति
की पोस्ट सार्वजनिक नहीं की जा रही थी ।कियोंकि मामला टीम के सुरक्षा
कारणों से जुड़ा हुआ था परन्तु लगातार फोन काल्स और आप सभी के मेसेज और
जिज्ञासा क्र फलस्वरूप अब हमने सामूहिक तौर पर तय किया है की अभी तक हमारी
टीम ने सम्पूर्ण समायोजन के लिए किस किस स्तर पर क्या क्या कार्य किये
हैं।ये आप सभी तक पहुंचाया जा सके इसके लिए टीम ने आडिओ फॉर्मेट में
सम्पूर्ण व्योरा दिया है।
क्या 15 हजार शिक्षकों की भर्ती फंस सकती है
क्या 15 हजार शिक्षकों की भर्ती फंस सकती है फंस सकती है 15 हजार शिक्षकों
की भर्ती : भर्ती की मांग को लेकर 2012 में बीटीसी पास करने वालों ने
आंदोलन की राह पकड़ ली
इलाहाबाद (ब्यूरो)। 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे बीटीसी
पास अभ्यर्थियों की राह में 2012 में बीटीसी पास करने वाले अभ्यर्थी बाधा
बन सकते हैं।
15 हजार शिक्षकों की भर्ती पर आफत बन टूटे 2012 वाले अभ्यर्थी: हाइकोर्ट जाने की दी धमकी
15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे बीटीसी पास अभ्यर्थियों की
राह में रोड़ा बनकर आये 2012 में बीटीसी पास करने वाले अभ्यर्थी। बीटीसी
2012 पास करने वाले सभी प्रशिक्षुओं ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मिलकर
उन्हें भी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में शामिल करने की मांग की है।
फंस सकती है 15 हजार शिक्षकों की भर्ती, 2012 में बीटीसी पास करने वाले अभ्यर्थी बन सकते हैं बाधा
इलाहाबाद (ब्यूरो)। 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे बीटीसी
पास अभ्यर्थियों की राह में 2012 में बीटीसी पास करने वाले अभ्यर्थी बाधा
बन सकते हैं। 2012 में बीटीसी पास करने वाले प्रशिक्षुओं ने सचिव बेसिक
शिक्षा परिषद से उन्हें भी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में अवसर देने की
मांग की है। भर्ती की मांग को लेकर 2012 में बीटीसी पास करने वालों ने
आंदोलन की राह पकड़ ली है।
इस वर्ष UPTET यूपीटीईटी-2015 नहीं
इलाहाबाद (ब्यूरो)। सचिव परीक्षा नियामक की ओर से दिसंबर में शिक्षक
पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 कराए जाने की घोषणा के बाद सरकार की ओर से
अनुमति नहीं मिलने के कारण इस वर्ष टीईटी नहीं हो पाएगी। सचिव परीक्षा
नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव का कहना है
प्रशिक्षुओं की मौलिक नियुक्ति के लिए काउंसि¨लग तीन व चार को
महराजगंज: प्रशिक्षु की मौलिक नियुक्ति के लिए जनपद में काउंसि¨लग प्रक्रिया तीन नवंबर को शुरू होगी। दो
दिनों 3 व 4 नवबंर तक चलने वाले इस काउंसि¨लग में कुल 1128 प्रशिक्षुओं के
अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। महिला प्रशिक्षुओं के अभिलेखों की
काउंसि¨लग डायट पर, जबकि पुरुष प्रशिक्षुओं की फरेंदा बीआरसी पर दस बजे से
की जाएगी।
शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा झटका, बेरोजगार छात्र जरूर पढ़ें
15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे बीटीसी पास अभ्यर्थियों की राह में 2012 में बीटीसी पास करने वाले अभ्यर्थी बाधा बन सकते हैं! 2012 में बीटीसी पास करने वाले प्रशिक्षुओं ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से
उन्हें भी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में अवसर देने की मांग की है।
TET से जुड़ी बुरी खबरी, बीएड वाले जरूर पढ़ें
बीएड की डिग्री लेने के बाद अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे हैं तो यह खबर आपको दुखी कर सकती है।
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद सचिव परीक्षा नियामक की ओर से दिसंबर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 कराए जाने की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण इस वर्ष टीईटी नहीं हो पाएगी।
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद सचिव परीक्षा नियामक की ओर से दिसंबर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 कराए जाने की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण इस वर्ष टीईटी नहीं हो पाएगी।
PCS की मार्कशीट में कितनी धांधली, पढ़िए इनकी जुबानी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों में अनियमितता की शिकायतें बढ़ती ही जा रही हैं। अब पीसीएस-2014 के अभ्यर्थी
ने ओएमआरशीट बदले जाने की शिकायत की है। उसने डाक से प्रत्यावेदन आयोग को
भेज दिया है। जल्द ही हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी।
Subscribe to:
Comments (Atom)