टीजीटी परीक्षा में 2.33 लाख अभ्यर्थी , प्रदेश भर में 233 केन्द्र

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से एक फरवरी को टीजीटी सबसे बड़ी परीक्षा की तैयारी कर ली गई है। चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी दूसरे चरण की परीक्षा में कुल 233253 शामिल होंगे। रविवार को होने वाली परीक्षा में पहली पाली में जीव विज्ञान के 67207 और गणित के 52232 परीक्षार्थी तथा दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान के 113714 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
चयन बोर्ड के सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेश भर में पहलीपाली में 10 बजे से 233 केन्द्रों और दूसरी पाली में दो बजे से कुल 209 परीक्षा केन्द्रबनाए गए हैं। इसमें इलाहाबाद में सबसे अधिक 48 परीक्षा केन्द्रों पर 39795 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में सामाजिक विज्ञान के अधिक परीक्षार्थी होने के कारण इसके लिए दूसरी पाली में अधिक केन्द्र बनाए गए हैं। विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में अधिक हैं, यहां पर पहली पाली में अधिक केन्द्र बनाए गए हैं।कोर्ट के आदेश पर प्रवेश पत्रचयन बोर्ड और डाक विभाग के बीच में गायब हुए आवेदन पत्रों के मामले में कोई निर्णय नहीं होने के बाद अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की। सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को कुल छह परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किएगए।इलाहाबाद में 48 केन्द्रों पर परीक्षाचयन बोर्ड की ओर से होने वाली दूसरे चरण की टीजीटी परीक्षा में इलाहाबाद में सबसे अधिकपरीक्षार्थी 39795 शामिल होंगे। इलाहाबाद में पहली पाली में जीव विज्ञान में 8191 तथागणित में 4939 परीक्षार्थियों के लिए कुल 26 और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान के 26665 परीक्षार्थियों के लिए कुल 48 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।कक्ष निरीक्षक के खिलाफ होगी एफआईआरउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. परशुराम पाल ने बताया कि पहले चरण की परीक्षा में कुछ परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षकों की गड़बड़ी के कारण परीक्षार्थी ओएमआर की कार्बन कॉपी की दोनो प्रति लेकर चले गए थे। उन अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गईथी। चयन बोर्ड ने अबकी बार इस प्रकार की गलती के लिए कक्ष निरीक्षकों को जिम्मेदार बना दिया है। अब जिस कक्ष से परीक्षार्थी ओएमआर की कॉपी लेकर जाएगा, उसके कक्ष निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।हर केन्द्र पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेटउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से रविवार को होने वाली टीजीटी परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए हर केन्द्र पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। इसके साथ जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहा गया है कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को ही परीक्षा ड्यूटी में लगाएं। किसी भी स्थिति में वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों को परीक्षा कार्य में न लगाया जाए। नकल रोकने के लिए पूरी तैयारी की गई है।जीव विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में शामिल होंगे सबसे अधिक परीक्षार्थी


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment