फेसबुक ने लॉन्च किया नया ऐप, 2G कनेक्शन पर भी चलेगा तेज

गैजेट डेस्क। फेसबुक ने कम मेमोरी वाले डिवाइसेस के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है। फेसबुक लाइट नाम से लॉन्च हुए इस ऐप की खासियत ये है कि इसे फेसबुक के मेन ऐप की तरह लोड होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। फेसुबक का मेन ऐप 30MB साइज का होता है। इतने हैवी साइज की वजह से फेसबुक के लोड होने में टाइम लगता है और डिवाइस की स्पेस भी ज्यादा खर्च होती है। अगर आप कोई सस्ता एंड्रॉइड डिवाइस यूज कर रहे हैं
और 2G नेटवर्क पर काम करते हैं तो आपके लिए फेसबुक लाइट ऐप है।

फेसबुक का नया ऐप सिर्फ 252 KB साइज का है। टेकक्रंच
वेबसाइट के मुताबिक इसे 2G कनेक्शन पर चलाने पर कोई दिक्कत
नहीं होगी। इस ऐप में कुछ नए एंड्रॉइड फीचर्स के साथ पुश
नोटिफिकेशन और कैमरा इंटिग्रेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फिलहाल ये ऐप एशिया और अफ्रीका के कुछ देशों में लॉन्च
किया गया है। इसमें कई फीचर्स जोड़ने के लिए टेस्टिंग
की जा रही है।
लॉन्च होने के कुछ ही घंटों के अंदर इस ऐप को 10000 लोग
डाउनलोड कर चुके थे।
यहां से डाउनलोड करे
Facebook Lite 1.0.0.0.0 (Official) APK Download - APKMirror http://www.apkmirror.com/…/facebook-lite-1-0-0-0-0-officia…/




सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment