नवनियुक्त जिलाधिकारी आज़मगढ़, श्री सुहास एलवाई ने किया BSA ऑफिस का निरीक्षण

नवनियुक्त जिलाधिकारी आज़मगढ़, श्री सुहास एलवाई ने किया BSA ऑफिस का निरीक्षण, दिए निम्नलिखित निर्देश :-
1. पानी से साफ कराकर कार्यालय को साफ सुथरा करें|
2. केवल जनपद मुख्यालय के आस-पास के स्कूल ही नही दूरस्थ स्कूल का भी निरीक्षण करें जिसकी रिपोटिंग नियमित रूप से की जाये तथा जो भी निरीक्षण करें उसकी फोटोग्राफी अवश्य करें|

3. एक टोलफ्री नंबर कि स्थापना करें ताकि कोई भी व्यक्ति,स्कूल में अध्यापक present है या नहीं, MDM, पठन-पठान इन सब की जानकारी दे सके|
4. सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी नियमित स्कूल का निरीक्षण करें, उन्हें एक सरकारी सिम उपलब्ध कराया जाये|
5. इसके साथ ही ग्राम प्रधानों तथा “शिक्षामित्रों” से भी सम्पर्क कर अध्यापकों के विषय में जानकारी लेते रहें|
तो क्या अब “शिक्षामित्र” अध्यापकों की रिपोर्टिंग करेंगे,तो फिर उनकी रिपोर्टिंग कौन करेगा?
क्या ये सिर्फ रिपोर्टिंग होगी या मोनेटरिंग ? क्या बच्चों के पठन-पठान की जिम्मेदारी सिर्फ अध्यापकों की है? अधिकारी,अभिभावक और खुद वो समाज जहाँ से ये बच्चे आते हैं वो अपनी रिपोर्टिंग और मोनेटरिंग कब करेंगे?



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe