Thursday, 9 April 2015

प्रवक्ता भर्ती परीक्षा की तिथि बदली : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पीसीएस-प्री के साथ 10 मई को एक ही दिन पड़ गई थी परीक्षा
प्रवक्ता भर्ती परीक्षा की तिथि बदली

इलाहाबाद। पीसीएस-2015 प्रारंभिक परीक्षा और राजकीय इंटर कालेज तथा आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रवक्ता भर्ती स्क्रीनिंग परीक्षा के अभ्यर्थियों को राहत मिल गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम संशोधित कर दिया है। अब यह परीक्षा चार चरणों में 12 मई से होगी।
ऐसेे में दोनों भर्ती परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों में होने से अभ्यर्थियों को एक अवसर से वंचित नहीं होना पड़ेगा। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 10 मई को ही होगी।
आयोग की ओर से पूर्व में घोषित कैलेंडर के अनुसार राजकीय इंटर कालेज तथा आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रवक्ता भर्ती स्क्रीनिंग परीक्षा 10 मई को घोषित की गई थी। इसके बावजूद आयोग ने पीसीएस-2015 प्री की स्थगित पहले पेपर की परीक्षा भी 10 मई को कराने का निर्णय लिया। प्रवक्ता भर्ती के ज्यादातर अभ्यर्थियाें ने पीसीएस के लिए भी आवेदन किया है। इस बाबत मंगलवार के अंक में प्रमुखता से खबर छपी थी। इसके बाद आयोग के अफसर जागे और परीक्षा कार्यक्रम संशोधित किया। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवक्ता भर्ती की स्क्रीनिंग परीक्षा-2009-1012 मई को होगी। इसके तहत 136 शिक्षकों की भर्ती होगी। राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ता 59 पदाें के लिए भर्ती स्क्रीनिंग परीक्षा-2009-1022 मई को होगी।
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यार्थी में प्रवक्ता के 52 पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा-2012-13दो जून को होगी। वहीं राजकीय इंटर कालेज प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा-2012-1314 जून को होगी। इसके तहत 76 पदों पर भर्ती होगी।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार प्रवक्ता भर्ती परीक्षा चार चरणों में 12 मई से


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल