Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सैद्धांतिक प्रशिक्षण हेतु कुल 12 माड्यूल स्वीकृत : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सैद्धांतिक प्रशिक्षण हेतु कुल 12 माड्यूल स्वीकृत किये गए हैं जिनमें अंग्रेजी,गणित,विज्ञान,सा0अध्ययन,हिंदी,RTE एक्ट 2009,NCF 2005 समेत अध्यापन विधाओं को शामिल किया गया है,,,इन 12 माड्यूल को मिलाकर कुल चार प्रश्न-पत्र बनाये जाएंगे,,,प्रत्येक प्रश्न-पत्र 120 नम्बर का होगा यानी कुल 480 नम्बर की परीक्षा (सैद्धांतिक) होगी,,,प्रश्न-पत्र बहुविकल्पीय होंगे अथवा मिश्रित इसके बारे में अंतिम निर्णय परीक्षा नियामक प्राधिकारी, एलनगंज (इलाहाबाद) द्वारा लिया जाना अभी बाकी है,,,
मास्टर ट्रेनिंग के लिए कुल 75 माड्यूल छपवाये गए थे जिसे प्रत्येक जनपद में एक-एक मास्टर कॉपी के तहत भेजा गया है,,,शासन द्वारा माड्यूल की कुल 75000 प्रतियाँ छपवाना प्रस्तावित है जिसके लिए शीघ्र ही टेंडर निकाला जाएगा,,अर्थात टेंडर निकालने से लेकर माड्यूल छपकर आपके हाथों में पहुँचते-पहुँचते कम से कम अभी 10-15 दिनों का समय लगना तय है,
हमारे परीक्षा अंक इस प्रकार होंगे-
(क्रियात्मक)
प्रधानाध्यापक द्वारा - 250 अंक
BRC पर - 70 अंक
कुल 250+70= 320
(सैद्धांतिक)
120×4 पेपर= 480 अंक
सैद्धांतिक+क्रियात्मक = 800 अंक
.
.
अंततः,,,,,,
आज सभी ब्लॉक पर सैद्धांतिक प्रशिक्षण का शुभारम्भ हो गया,,ये हमारे संगठन की एकता और अखण्डता की वजह से ही संपन्न हो पाया है,,,चाहे मानदेय मुद्दा रहा हो अथवा सैद्धांतिक प्रशिक्षण के लिए जून में कक्षाएँ संचालित करवाना, हर जगह हम अपने मोर्चे की मजबूती की वजह से जीत हासिल कर रहे हैं,,,टेट संघर्ष मोर्चा सभी प्रशिक्षुओं को भविष्य की शुभकामनाओं के साथ यह निवेदन करता है की वे अपने-अपने ब्लॉक पर प्रशिक्षण के दौरान यह साबित करें की वाकई आपमें प्राथमिक शिक्षा को नई दशा और दिशा देने की काबिलियत है।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

latest updates

latest updates