टेट मोर्चा वाराणसी बैठक updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज टेट मोर्चा की बैठक वाराणसी में संपन्न हुई। बैठक में कुशीनगर, वाराणसी, भदोही, चंदौली, ग़ाज़ीपुर, मिर्ज़ापुर, सिद्धार्थनगर, इलाहबाद, कौशाम्बी, बलिया, मऊ इत्यादि जनपदों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेते हुए अपने अपने विचार रखे। 6 तारीख़ की सुनवाई का खौफ सबके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था। ये अलग बात कि अभी चयनितों के ऊपर कोई आंच नहीं आई है,
लेकिन जिस प्रकार चयनितों के विपक्ष में कुछ लोग आ गए हैं वह अत्यन्त ही गंभीर व चिंता का विषय है। 1. शिक्षामित्र संगठन ने करीब 8 से 9 करोड़ रुपये इकठ्ठा करके सीनियर वकीलों की फ़ौज सामने रखकर लड़ाई के लिए कमर कास ली है।
2. अचयनितों का गुट भी हमारी भर्ती को प्रभावित करेगा।
3. धांधली की रट लगाने वाले भी हैं।
दोस्तों, इतने विरोधियों को देखते हुए स्वतः अंदाज़ा लगा सकते हैं की हम कहाँ हैं! आज बनारस की मीटिंग में पश्चिम के एक रहनुमा भी आने वाले थे जो कि खुद ही सुजीत जी से एक मंच पर आकर सामना करने की बात कर रहे थे लेकिन अचानक पल्टू हो गए, इससे साफ ज़ाहिर है कि कुछ लोग अभी भी अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं भले ही ये भर्ती फंस जाय। दोस्तों ऐसे मौकापरस्तों से सावधान रहने व उनको दुत्कारने का वक़्त आ गया है। 27 की सुनवाई कई मामलों में अहम् है, आइये चर्चा करते हैं।
1. 2 से 3 दिन के भीतर एक सीनियर वकील का नाम तय कर दिया जायेगा। अग़र कोई व्यक्ति या गुट उसी वकील को कम में कर लेगा तो सुजीत सिंह उस व्यक्ति या गुट को सपोर्ट करेंगे, ऐसा उन्होंने आज की मीटिंग में स्वीकार किया।
2. सर्वप्रथम 72825 का matter अन्य मुद्दों से detag कराया जाय इस पर सबकी सहमति है। इस हेतु एक सीनियर वकील किया जायेगा।
3. परीक्षा के सम्बन्ध में कोर्ट में अपील न करके ज्ञापन व धरने के माध्यम से शासन व प्रशासन पर दबाव बनाया जाय क्योंकि कोर्ट में इस बात पर टाइम ज़्यादा लगने की प्रबल सम्भावना है। जो इस मुद्दे पर कोर्ट में ताल ठोंकने की बात करे उससे सावधान रहिये, वो हमारा हितैषी नहीं है।
4. कई गुटों को चंदे का सपोर्ट करके पैसे का अपव्यय रोक जाय।
5. 58000 चयनितों का हित उनकी एकता में है, जिले व ब्लॉक स्तर पर संगठित रहिये। सही वकील के लिए ही चंदा दिया जाय।
6. याद रखिये, 58000 चयनित - शिक्षामित्रों, अचयनितों, असंतुष्टों के समक्ष नगण्य हैं। वक़्त की नज़ाकत समझते हुए कई गुटों को अस्वीकार करते हुए सही नेता का चुनाव करते हुए लड़ाई लड़िये, वर्ना कहीं ऐसा न हो कि केस का अंतिम फैसला का दिन ही हमारी सेवा की retirement तिथि हो।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details