निर्धारित समय में नहीं किया आवेदन
सूबे में कक्षा 9 से 12 तक के दस लाख से ज्यादा छात्रों को इस बार छात्रवृत्ति नहीं मिल पाएगी। इसकी वजह उनका निर्धारित समय के भीतर ऑनलाइन आवेदन न करना है। शासन ने अब अंतिम तिथि न बढ़ाने का फैसला किया है।
इस बार सत्र की शुरुआत एक जुलाई की बजाय एक अप्रैल से की गई थी। इसी के साथ कक्षा 9-12 तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई तय की गई थी।
लेकिन, 15 मई तक बहुत ही कम छात्रों ने आवेदन किया, इसलिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जून कर दी गई।
इस तारीख तक भी पिछले साल के मुकाबले काफी कम आवेदन आए तो शासन ने दूसरी बार अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी।
समाज कल्याण विभाग के मुताबिक, 31 जुलाई तक कक्षा 9-10 के 5 लाख 40 हजार 217 और कक्षा 11-12 के 6 लाख 74 हजार छात्रों ने ही आवेदन किया। जबकि, पिछले वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि कक्षा 9-10 में करीब 12 लाख और कक्षा 11-12 में करीब 11 लाख छात्र आवेदन करते रहे हैं।
इसलिए फिर नहीं बढ़ाई गई अंतिम तिथि
यानी, करीब 10.85 लाख छात्रों ने अभी भी आवेदन नहीं किया है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार सत्र दो महीने पहले शुरू हुआ था, इसलिए छात्रवृत्ति के लिए आवदेन भी पहले से ही लेने का निर्णय किया गया था।
लेकिन, नई समय सारिणी को छात्रों, अभिभावकों और संस्थानों ने गंभीरता से नहीं लिया। केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार, इस बार छात्रवृत्ति भी अक्टूबर में खातों में भेजी जानी है, इसलिए अंतिम तिथि को और बढ़ा पाना मुमकिन नहीं है।
कक्षा--9 व 10 में आवेदन करने वाले छात्र--540217
कक्षा--11 व 12 में आवेदन करने वाले छात्र--674000
कक्षा--9-12 में आवेदन करने वाले कुल छात्र--1214217
मामले पर समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव सुनील कुमार का कहना है कि कक्षा 9-12 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए कई मौके दिए गए। अब अंतिम तिथि न बढ़ाने का फैसला किया गया है।