टीईटी समर्थक और सक्रिय लोगों द्वारा निम्न मुद्दों पर निर्णय लिये जाने हैं : Ganesh Dixit

आशा है की दीपावली आपको नयी ऊर्जा और शक्ति प्रदान कर गयी होगी और आप पुनः अपने कर्मक्षेत्र में लौटने को आतुर होंगे ! गत चार वर्षों में हमारा टीईटी रूपी जहाजी बेड़ा अनेक झन्झावतों और बाधाओं को पार कर मंजिल तक आ चुका है,संघर्ष के सफर का अंत होने को है,किनारा आ गया है

इस आखिरी सुनवाई के बाद
हम सर्वकालिक विजेता होंगे और अखण्ड भारत के इतिहास में टीईटी नायाब रत्न साबित होगी और
पूरे भारत में 1 से 8 तक के शिक्षक भर्ती का एकमात्र
आधार होगी !
गत सुनवाई की भाँति ऊहापोह की स्थिति न बने
इसलिये हमें इस बार पूर्व में ही तैयारी करनी होगी
क्योंकि विरोधी अपना सर्वस्व लगाकर तैयारी में
लगे हैं जिसके लिये हमें भी समय रहते सतर्क और तैयार
होना होगा !
इसी संदर्भ में 15 नवम्बर को लखनऊ के केसरबाग में
प्रदेशस्तरीय बैठक आहूत की गयी है,जिसमें सभी
टीईटी समर्थक और सक्रिय लोगों द्वारा निम्न
मुद्दों पर निर्णय लिये जाने हैं -
1-अगली सुनवाई की रणनीति का निर्धारण !
2-जिन जिलों में मौलिक नियुक्ति नहीँ मिली है
वहाँ की समस्या समाधान पर मंथन और रणनीति का
निर्धारण !
3-गत सहयोग व खर्चे का ब्यौरा !
4-मौलिक नियुक्ति के अधिकारियों द्वारा
मनमानी करके दूर के विद्यालय जबरदस्ती आवंटित
और रोस्टेर के नाम पर मनमानी की चर्चा !
5-मानदेय की स्थिति व शेष की प्राप्ति हेतू मंथन व
वेतन जल्द से जल्द लगवाने हेतू दवाब बनाने हेतू
रणनीति निर्धारण,वेतन के लिये ये प्रमाण पत्र
सत्यापन का बहाना नहीँ बना सकते क्योंकि 6माह
से प्रमाण पत्र इनके ही पास जमा हैं जिनका
सत्यापन करके ही मानदेय दिया गया !
6-संगठन का पुनर्गठन आधिकारिक रूप में !
7-रिक्त सीटों को जल्द भरने हेतू दवाब के लिये
रणनीति निर्धारण !
उपरोक्त के अतिरिक्त उपस्थित सदस्यों द्वारा अन्य
मुद्दे संज्ञान में आयेंगे उस पर भी बात होंगी !
सभी सक्रिय सदस्य अपना दायित्व समझते हुये कल
15/11/2015 को बारदरी पार्क,केसरबाग में 11 am
पर अतिआवश्यक रूप से उपस्थित हों क्योंकि इसमें
संगठन को आधिकारिक स्वरूप प्रदान करने हेतू
पुनर्गठन किया जाना है,शेष कल...
सम्पर्क सूत्र -9369222535
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC