Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आप एक साल में कैसे करें IAS‬ Exam की तैयारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आप एक साल में तैयारी कैसे करें।  IAS‬ के तैयारी से जो छात्र लोग जुड़े है या जुड़ने वाले है उनके लिए ..
आप अगर ias और bpsc या किसी pcs की तैयारी के लक्ष्य को लेकर काम करने वालें है तो आप ये स्टेप अपनाएं मुझे उम्मीद है की ये आपको लक्ष्य तक पहुंचाने मे मदद करेगा ...

1. आप इसका सिलेबस खरीदें और देखें की exam के बारें मे। ये तीन स्तर पर आयोजित होता है ।
पहला स्तर पर PT होता है जिसमें दो पेपर होता है GS & CSAT.
दूसरा स्तर पर mains का होता है जो लिखित होता है । जिसमें
*GS के 4 पेपर्स होते है ।
*एक ऑप्शनल पेपर होता है ये आप दिए गए विषयों मे से जिसपर आपकी पकड़ या इंट्रेस्ट हो रख सकते है।
*एक पेपर eassy का होता है ।
mains के ये तीन पेपर का मार्क्स आपका मेरिट लिस्ट बनाता है ।
*बाँकी के दो पेपर्स इंग्लिश और हिन्दी का होता है जो क्वालीफाई होता है और mains के फाइनल लिस्ट में इसका अंक नही जुड़ता है । ये मेट्रिक स्तर तक का होता है । तीसरा स्तर पर interview होता है ।
2. सबसे पहले ये जानने के बाद आप तैयारी शुरू करें , उसके पहले आप PT और mains का question bank खरीदें । ये GS OR optional पेपर्स के खरीद लें । इससे आपको पिछले 10 सालों के प्रश्न पूछने का रुझान और तरीकों का पता चलेगा जो आपका असली गाइडलाइनर होगा। ये बहुत जरूरी स्टेप है ।
3. आप सिलेबस पर आधारित book खरीदें कंजूसी न करें। पर book पढ़ने की भी कला है ।
आप एक एक कर सब्जेक्ट की तैयारी करें।
किसी subject ko पढ़ने के पहले आप देखें ले की उससे pt मे या mains में क्या प्रश्न पूछा है । जैसे आप polity पढ़ रहें हो तो जिसमें आप मौलिक अधिकार का चेप्टर पढ़ रहें हो तो देखें की उससे कोन प्रश्न PT में और कोन mains में आया है।
प्रश्न अध्ययन के बाद आप book पढे । खुद आप का दिमाग सर्च इंजन के भांति कार्य करेगा और अपने आप पढ़ने के क्रम में उस चेप्टर से पूछे गए प्रश्न पर आपका ध्यान जायेगा और दिमाग आपका एनलैसिस करेगा।
मत्वपूर्ण लाइन को अंडरलाइन करें और पॉइंट को नोट book में नोट करें । ये नोट book अलग अलग विषय का अलग अलग बनाएं । जिससे exam के पूर्व दोहराने मे अच्छा रहेगा ।
आप यदि book पढ़ने में बाधा महसूस कर रहें है तो उपन्यास के जैसा तेजी से book पढ़े । आपने आप मज़ा आएगा और इंट्रेस्ट बढ़ेगा। कम से कम हर subject से एक book अवश्य पढ़े जो आपका सिलेबस पर आधारित हो।
ध्यान रहे मार्केट में उपलब्ध किताबों मे से सही book का चयन भी एक समस्या है ।
सही book का चयन आपकी तैयारी एक साल मे करवा देगा नही तो 3 से 4 साल भी लग सकता है । ये अहम है और यहीं आपको गाइड लाईन की जरूरत पड़ती है।
4. आप pt के लिए पिछले साल का प्रश्न हल कीजिए जो book के हर चेप्टर पढ़ने के बाद उससे पूछे प्रश्न हल करें।
फिर mains का सवाल देखें और उत्तर लिखने की कोशिश करें।
उत्तर लेखन नियमित दिनचर्या में शामिल करें ।
यदि आप mains का लेखन करते है तो आपकी लेखन क्षमता भी बढ़ेगी और आप का फाइट मात्र 10 % छात्र के साथ रह जायेगा । अतः ये आपके लिए सबसे अहम है ।
pt के प्रश्न हल करने मे भी आसानी होगी कियोकिं pt के प्रश्न भी concept पर आधारित होते है ।
5. अहम है पढ़े चीजों का और प्राप्त जानकारी का विश्लेषण जो आपको करना है और over all एक view topic पर बनाना है । और विषयों को intrelink करना सीखें और ये अंत में सबसे ज्यदा अहम् है जिसके विकास से आप उच्च श्रेणी में सफल हो सकते है ।
बाँकी आपकी मेहनत और लक..
समय समय पर कुछ बातें होती रहेंगी ।
आप सफल हों छठ पूजा की शुभकामना के साथ ...
आगे subjectwise मार्गदर्शन जारी रहेगा ताकि वे छात्र जो शहर से दूर है उन्हें मदद मिलें।
मीमांसा आई ए एस... पटना.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates