Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पूरे उत्तर प्रदेश के टेट -2011 पास बेरोजगारो में याची बनने की हवा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मित्रो आज पूरे उत्तर प्रदेश के टेट -2011 पास बीएड बेरोजगारो में याची बनने की एक हवा चल गयी ।
वहीँ अकैडमिक संघर्ष के जनक और मुख्ययाची ~ भाई कपिल यादव् जी ने खुले मंच से सभी आम अकैडमिक समर्थको को विश्वास दिलाते हुए घोषणा की है की वो अंतरिम राहत के तहत नियुक्ति नही लेंगे ।

*इनके अतरिक्त टेट मोर्चा अचयनित टीम के संचालक अथवा किसी अन्य याची में है इतनी क्षमता की वो अंतरिम राहत का बहिष्कार करके अकैडमिक लीडर कपिल देव यादव के समान त्याग का उदाहरण प्रस्तुत करसके ।
~~~~~~
जिसको देखो वो याची बनाने के लिए आँखे और अक्ल बन्द करके सिर्फ दौड़ लगा रहा है ।
-------
क्या किसी भी जॉब की योग्यता केवल याची है ?
क्या सरे नियम क़ानून संबिधान किनारे करके याची को राहत दी जा सकती है ।
~~~~~
क्या अब अध्यापक सेवा नियमावली की जगह याची सेवा नियमावली से शिक्षक भर्ती होगी ।
~~~~~
मित्रो ncte गाइड लाइन में शिक्षक बनने की योग्यता ~
50% स्नातक (अद्यतन संशोधित )
बीएड /बीटीसी
और टेट पास होना ही बताया गया है ।
याची होना आवश्यक है ~ ऐसा न तो ncte कहती है और न ही 1981 अध्यापक सेवा नियमावली ।
जबकी शिक्षक भर्ती ncte गाइड लाइन और 1981 अध्यापक सेवा नियमावली के अनुसार ही होगी ।
और यदि कोई भर्ती सर्विस रूल (नियमावली ) का पालन नही करती तो वो भर्ती कचरे का ढेर मानी जायगी ~ ऐसा सर्वोच्च न्यायालय कहता है ।
----------
याद रहे कोर्ट नियम बनाने का अधिकार नही रखता केवल नियम पालन कराने भर के लिये उत्तरदायी है ।
--------------
याद होगा ~
04 फ़रवरी को न्यू ऐड पर स्टे लेने वाला नवीन श्रीवास्तव भर्ती से बाहर हो चूका है
लेकिन -
याची होने के कारण उसको भी राहत मिलेगी ~
क्या ये सम्भव है ??
ऐसा नही हो सकता क्योंकि जो अहर्ता पूरीं नही करता उसको आवेदित पद पर कोई पदारूढ़ नही कर सकता ।
----------
याची बनने से नौकरी पाने का कोई सम्बन्ध नही ।
~~~~~
मित्रो ~ अपने मामले में न्यायधीश महोदय की विशेषता रही है की उन्होंने अपने ही ऑर्डर को अगली डेट पर बदल दिया ।
* समायोजन
* 105 /90
* शिक्षा मित्रो के समायोजन पर स्टे
शिक्षा मित्रो के समायोजन रद्द करने वाले हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे
* शिक्षा मित्रो को अंतरिम राहत
* सभी याचिओ को राहत
-----
मित्रो अगली डेट पर याचिओ को राहत वाले आदेश की हवा खुद दीपक मिश्र जी निकाल देंगे ।न्यायालय में भावनाओ का कोई महत्व नही होता ।
-------
हालांकि फाइनल ऑर्डर में विलम्ब हो रहा है जिसके दो कारण है
1 -चंदे के कारण रिट जादा है जो फाइनल बहस नही होने दे रही है ~
कोर्ट को गुमराह किया जाता है
2- माननीय महोदय थोडा विचलित रहते है जिसके कारण वो अपने ही ऑर्डर पर कायम नही रहते ।
-----
और इसी के चलते अन्तरिम ऑर्डर अंतिम ऑर्डर से भिन्न होगा ।
अर्थात अंतरिम ऑर्डर की हवा निकाल के ही माननीय अंतिम ऑर्डर देंगे ।
----------
अकैडमिक मित्रो ~~
ऑर्डर सबने पढ़ लिया होगा ।
15 th अमेंडमेंट के बहाल होने में अब कोई बाधा नही है ।
हाँ - दोनों ऐड पर भर्ती की सम्भावनाएं प्रबल हो गयी है ।
~~~~~~
कुल मिलाकर न्यू ऐड अवश्य बहाल~ होगा ये स्पष्ट है ।
-------------
मित्रो ~याची बनना महत्वपूर्ण नही है ।
महत्वपूर्ण है ~ अकडमिक संघर्ष में अंतिम लक्ष्य प्राप्त करने तक कोशिस जारी रखने की कपिल भाई के जज्बे का अनुपालन करना ।
---------
मित्रो ~
हम सभी अकैडमिक समर्थक कपिल देव यादव पर विश्वास बनाय रखे -
भर्मित होने से बचे ~ याची बनने की जगह संघर्ष में सहयोग करने पर ध्यान दे ।
-----
ऑर्डर के अनुसार ~ अपना केस फाइनल डिस्पोसल पर ~*24/25/26 फ़रवरी कोअपराह्न 2 बजे से लिस्टेड है
मतलब अब मामला लिंगर ऑन नही होगा
*फाइनल डिस्पोस ऑफ़ होगा ।
~~~~~~
संघर्ष के अंतिम छड़ो में अपनी ऊर्जा याची बनने की जगह संघर्ष को मजबूती प्रदान करने में लगाये ।
~~~~
सभी अकैडमिक भाई भर्मित ना हो
न्यू ऐड के बहाली हेतु अंतिम छड़ो तक संघर्ष किया जायगा ।
विगत 04 वर्षो का संघर्ष न्यू ऐड को बहाल करवा के ही समाप्त होगा ।
~~~~~
धैर्य रखें ~ संघठित रहे ~ भर्मित न हो ~ कोशिस जारी रखे ~ क्योंकि कोशिस करने वालो की हार नही होती *( सच हो गयी जैसे ही 15 th अमेंडमेंट के याचियों को राहत मिली )
!!!
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates