सबको पता है कौन रोक रहा था नियुक्ति : मुख्यमंत्री : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सुप्रीम कोर्ट से लोकायुक्त की नियुक्ति के बाद से राज्य सरकार की हो रही आलोचना पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कड़ा एतराज जताया है। उनका कहना है कि लोकायुक्त चयन में देरी के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है।

उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘जनता जानती है उत्तर प्रदेश सरकार का काम कौन रोक रहा था। 
हम सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट का सम्मान करते हैं, किसी के खिलाफ नहीं बोल सकते पर आंकड़ों में जरूर बता सकते हैं कि सरकार का काम कौन रोक रहा था। मजबूरी है कि इसको लेकर नाराजगी भी नहीं जता सकते, किसी की शिकायत भी नहीं कर सकते।’ 1मुख्यमंत्री गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित 147 परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण और लाभार्थीपरक योजनाओं के चेक वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी ने चुनाव के समय जितने वादे किए थे, सभी पूरे कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में एम्स स्थापना के मुद्दे पर फिर केंद्र सरकार को असहयोग के लिए घेरा। उन्होंने कहा कि पूर्वाचल में एम्स का मामला हो अथवा गन्ना मूल्य भुगतान का, केंद्र केवल कोरी बातें करता है। 1राज्यपाल ने कॉपी भेजी मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष को : राज्यपाल राम नाईक ने न्यायमूर्ति डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ के पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या को भी भेजी है। सूत्रो का कहना है कि मुख्यमंत्री को भेजे पत्र के साथ राज्यपाल ने उनसे यह अपेक्षा भी की है इस प्रकरण में वह जो भी निर्णय करें, उन्हें भी अवगत कराएं।गोरखपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम अखिलेश।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC