एलटी भर्ती पूरी कराने के लिए कोर्ट पहुंचे आवेदक
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाताराजकीय विद्यालयों में 6645 एलटी ग्रेड अध्यापकों की भर्ती विज्ञापन की शर्तो के अनुसार किए जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका की है। आवेदकों का कहना है कि एक साल में दूसरी काउंसिलिंग हो सकी है, जिसका परिणाम नहीं आया।अब कहा जा रहा है
कि दूसरी काउंसिलिंग के बाद शेष पदों पर नए सिरे से नियुक्ति होगी। इससे उन अभ्यर्थियों का नुकसान हो रहा है जो दूसरी काउंसिलिंग के बाद मेरिट में बार्डरलाइन पर हैं। राजकीय शिक्षक भर्ती मोर्चा के संयोजक प्रवीण सिंह, सचिव दिलीप सिंह व कोषाध्यक्ष अभय ने विज्ञापन की शर्तो के अनुसार सभी पद भरे जाने के लिए सोमवार को याचिका की है।शिक्षक भर्ती के आवेदक निराश : 15 हजार शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाले विशिष्ट बीटीसी 2004, 2007 व 2008 बैच के साथ बीटीसी 2011 बैच के अभ्यर्थी आवेदन की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ाने के 18 दिसम्बर के शासनादेश से निराश हैं।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC