Breaking Posts

Top Post Ad

07 दिसम्बर के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद ये स्पष्ट हो गया की मृत्यु लोक में सब सम्भव : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

07 दिसम्बर के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद ये स्पष्ट हो गया की मृत्यु लोक में सब सम्भव है ।
------
एक तरफ क़ानून की अनदेखी करके मानवता के आधार पर राहत ।
वही निर्भया काण्ड का दरिंदा नाबालिग को क़ानून की दुहाई देकर राहत ।
------
कंफ्यूज़न बढ़ गया की न्यायालय मानवता के आधार पर चलता है या कानून के ।
-----
खैर न्यायालय के कार्यो पे टिप्पड़ी नही की जा सकती ।
हम जहाँ से सोचना समाप्त करते है ~ वहाँ से न्यायधीश गण सोचना प्रारम्भ करते है , इसके अतिरिक्त न्यायाधीश कोई यूं ही नही बन जाता , कठिन संघर्ष और निरंतर सफल प्रयास करने के बाद ही कोई न्यायधीश बनता है ।
संबिधान का ज्ञान और व्यवहारिक अनुभव और अपने कार्य प्रणाली की गुणवत्ता बनाये रखने वाला सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश पद तक का सफर तय करने में सक्षम होता है ।
-------
याची राहत के बाद वर्तमान में याची बनने के लिये समस्त टेट पास बीएड बेरोजगार भाई परेशान होकर इधर उधर भटक रहे है ।
उनको कोई सही राह नही दिखा रहा है ।भरम जाल फैला हुआ है ।
कई भाई तरह तरह के प्रश्न भी कर रहे की क्या मैं याची बन सकता हूँ ?
किसके साथ याची बनू ?
याची बनने से क्या लाभ होगा ?
क्या याची बनना आवश्यक है ?
वगैरह वगैरह ।
-----------
मित्रो ~
पिछले 04 वर्षो में टेट पास बेरोजगारो के सामने कई बार ऐसे अवसर न्यायालय और सरकार के द्वारा प्रदान किये गए जिसमे सभी टेट पास बेरोजगारो को प्रदेश का अनचाही परिक्रमा करनी पड़ी ।
उसी क्रम में एक बार फिर न्यायालय ने याची बनने की एक अनचाही प्रक्रिया बेरोजगारो के सामने प्रस्तुत करदी है ।
~~
जो प्रक्रिया सामने आयी है उसे पूरा करना चाहिये ।
याची बनने में हमे कोई बुराई नही लगती क्योंकि आपके भविष्य का प्रश्न है ।लाभ हानि का आंकलन न करते हुए याची बनने का प्रयास करें ।
-----------
याची बनने की योग्यता~ मात्र टेट पास है ।
---------
किसके साथ याची बना जाय ये विचारणीय प्रश्न है ~~
मित्रो
*सर्वप्रथम ये तय करे की कौन जादा ईमानदार है !
*किसकी याचिका पे याचियों को अंतरिम राहत मिली है ।
* किस ने हमेशा बिना गुमराह करते हुए अर्जुन की भांति मछली की आँख सदृश्य न्यू ऐड के बहाली के लिये कोशिश की ।
----
मित्रो ~
विचार आपको करना है । सभी अच्छे है ।
लेकिन सर्वोच्च न्यायालय में दुसरे विज्ञापन के लिये अकैडमिक टीम/ बीएड-2012 टीम लड़ रही है
~~बाकी सभी लोग ओल्ड ऐड (टेट मेरिट ) से ही अपना दावा प्रस्तुत कर रहे है ।
-------
मित्रो ~
मैं ना तो कोई नेता हूँ और ना ही याची ।
मैं केवल एक आम अकैडमिक समर्थक हूँ और टेट मेरिट जो की सर्वदा गलत और एकपक्षीय है का विरोध करता रहा हूँ / आगे भी करता रहूंगा ।
अधिभार ( भारांक आधा भार
जो पूर्ण नही है और अभी उसमे कुछ जोड़ना शेष है ।
खैर इस विषय पर चर्चा बहुत हो चुकी है ।
****व्यक्ति विशेष से मेरा कोई विरोध नही है ।
~~~~
किसी का दिल दुखाना हमारा मकसद नही है ।
माता रानी सभी टेट पास बेरोजगारो न्यू ऐड बहाल करवा के नौकरी प्रदान करें ।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook