72825 शिक्षक भर्ती प्रकरण - सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनआइसी की वेबसाइट हो रही अपलोड : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक पद पर चयनित युवाओं के नाम अब सार्वजनिक हो रहे हैं। प्रदेश के कुछ जनपदों ने अपने यहां की एनआइसी की वेबसाइट पर भर्ती का रिकॉर्ड अपलोड किया है। इसी तर्ज पर बाकी जिलों में भी काम होना है, लेकिन अपेक्षा के अनुरूप यह प्रक्रिया काफी धीमी है।
अब तक पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड अपलोड हो जाने थे, लेकिन यह काम अभी कुछ जिलों तक ही सिमटा है। ऐसे ही नई नियुक्ति के लिए चिन्हित युवाओं का सत्यापन करने में भी तेजी नहीं दिखाई जा रही है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के तहत चयनित युवा भले ही स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, लेकिन उनके नाम एवं अंक आदि अब तक सार्वजनिक नहीं थे। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह प्रकरण उठा तो परिषद ने सभी चयनितों का नाम वेबसाइट पर अपलोड कराने का वादा किया था। उसी के तहत सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी भेजा गया।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC