सेवा से निवृत, शिक्षण से नहीं - अध्यापक के जज्बे को एक सलाम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

माना कि अंधेरा घना है, लेकिन दिया जलाना कहां मना है’ कलान के शिक्षक रामसागर शर्मा पर यह पंक्ति बिलकुल सटीक बैठती है, ..आज भी। दस्युओं की पनहगार रही गंगा-रामगंगा की कटरी में जहां कोई शिक्षक जाना ही नहीं चाहता, कई स्कूल शिक्षक के अभाव में बंद पड़े हैं, वहां रामसागर
मरते दम तक बतौर शिक्षक पढ़ाते रहने का हौसला लिए डटे हैं। जब तक सरकारी शिक्षक रहे, तन-मन-धन से नौनिहालों का भविष्य संवारते रहे। रिटायर भी केवल नौकरी से ही हुए सेवा से नहीं।
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को आदर्श मानने वाले परिषदीय विद्यालय के
शिक्षक से सेवानिवृत्त के बाद बच्चों को निश्शुल्क पढ़ाने के अभियान में जुटे रामसागर
सेवा काल में गरीब व मेधावी छात्रों को मुफ्त पढ़ाने की ललक ने दिलाया उत्कृष्ट शिक्षक अवार्ड


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC