जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : हेल्प
लाइन नंबर के साथ में स्कूलों की ऑन कॉल जांच लापरवाह शिक्षकों पर भारी पड़
रही है। स्कूलों में हाल यह है शिक्षक अपने साथी को बचाने के लिए झूठ बोलने
से भी गुरेज नहीं कर रहे। ऐसे ही दो विरोधाभासी बयानों ने बुधवार को एक
शिक्षक की पोल खोल दी।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
बीएसए
दफ्तर से प्राथमिक स्कूल नगला किशनी के प्रधानाध्यापक महीपाल को फोन
मिलाया तो उन्होने फोन पर कहा कि वह बैंक में आए हैं। जब उनसे कहा बैंक
मैनेजर से बात कराएं तो उन्होने बात बदलते हुए कहा अभी बैंक पहुंचे नहीं
हैं, रास्ते में हैं। बैंक जा रहे हैं। इसके बाद में जब इसकी क्रॉस चे¨कग
के लिए स्कूल में कार्यरत एक अन्य शिक्षक राकेश कुमार को फोन मिलाया तो
उन्होने कहा प्रधानाध्यापक तो सब्जी लेने अभी-अभी गए हैं। प्रधानाध्यापक
एवं शिक्षक की गलत जानकारी देने को विभाग ने गंभीरता से लिया है। इनके
खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
इधर मदनपुर ब्लाक के उच्च प्राथमिक स्कूल विकासपुर में गजेंद्र ¨सह का फोन मिलाने पर फोन नहीं उठा। जब स्कूल के निरीक्षण के लिए मदनपुर के खंड शिक्षाधिकारी को भेजा तो शिक्षक के गैरहाजिर होने की जानकारी मिली। इन्होने छुट्टी भी दर्ज नहीं कराई थी, ऐसे में इनके खिलाफ भी वेतन रोकने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्राथमिक स्कूल दिहुली में शिक्षक चरन ¨सह का फोन मिलाने पर जानकारी मिली शिक्षिका लक्ष्मी देवी एवं शिक्षामित्र रामभरोसे गैरहाजिर हैं। इन्होने भी छुट्टी नहीं दर्ज कराई थी। इन पर भी कार्रवाई की जा रही है।
शिकायतों पर दौड़े खंड शिक्षाधिकारी, झूठी मिली शिकायतें
इधर कुछ शिकायतें विभागीय जांच में झूठी पाई गई। खैरगढ़ के दारापुर रसैनी से आई एक शिकायत में कहा गया कि प्रधानाध्यापक स्कूल में नहीं आए हैं। जब अफसरों ने जांच के लिए खंड शिक्षाधिकारी को भेजा तो स्कूल में प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। वहीं ऐसी ही स्थिति दिखतौली गांव में मिली। फोन पर शिकायत मिली तीन शिक्षक तीन दिन से नहीं आ रहे हैं, जबकि खंड शिक्षाधिकारी को स्कूल में भेजा तो शिक्षक उपस्थित थे।
कटीनगर मामले में एफआइआर की तैयारी
कटीनगर में युवक द्वारा हंगामा करने एवं शिक्षकों को खौफजदा करने को बीएसए बालमुकुंद प्रसाद ने गंभीरता से लिया है। युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के आदेश हो रहे हैं।
झूठी शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा
'आज दो शिकायतें झूठी आई हैं। खंड शिक्षाधिकारियों को शिकायत पर तत्काल स्कूल में भेजा तथा शिक्षक स्कूल में मौजूद मिले। जिन नंबरों से शिकायत की गई है, उन मोबाइल नंबरों की जांच करा कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। ताकि इस तरह की झूठी शिकायतें कर भविष्य में कोई विभाग का वक्त बर्बाद नहीं कर सके। जनता भी सही शिकायत दर्ज कराए। आपसी द्वेष भावना में झूठी शिकायत न करें।'
-बालमुकुंद प्रसाद
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।
इधर मदनपुर ब्लाक के उच्च प्राथमिक स्कूल विकासपुर में गजेंद्र ¨सह का फोन मिलाने पर फोन नहीं उठा। जब स्कूल के निरीक्षण के लिए मदनपुर के खंड शिक्षाधिकारी को भेजा तो शिक्षक के गैरहाजिर होने की जानकारी मिली। इन्होने छुट्टी भी दर्ज नहीं कराई थी, ऐसे में इनके खिलाफ भी वेतन रोकने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्राथमिक स्कूल दिहुली में शिक्षक चरन ¨सह का फोन मिलाने पर जानकारी मिली शिक्षिका लक्ष्मी देवी एवं शिक्षामित्र रामभरोसे गैरहाजिर हैं। इन्होने भी छुट्टी नहीं दर्ज कराई थी। इन पर भी कार्रवाई की जा रही है।
शिकायतों पर दौड़े खंड शिक्षाधिकारी, झूठी मिली शिकायतें
इधर कुछ शिकायतें विभागीय जांच में झूठी पाई गई। खैरगढ़ के दारापुर रसैनी से आई एक शिकायत में कहा गया कि प्रधानाध्यापक स्कूल में नहीं आए हैं। जब अफसरों ने जांच के लिए खंड शिक्षाधिकारी को भेजा तो स्कूल में प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। वहीं ऐसी ही स्थिति दिखतौली गांव में मिली। फोन पर शिकायत मिली तीन शिक्षक तीन दिन से नहीं आ रहे हैं, जबकि खंड शिक्षाधिकारी को स्कूल में भेजा तो शिक्षक उपस्थित थे।
कटीनगर मामले में एफआइआर की तैयारी
कटीनगर में युवक द्वारा हंगामा करने एवं शिक्षकों को खौफजदा करने को बीएसए बालमुकुंद प्रसाद ने गंभीरता से लिया है। युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के आदेश हो रहे हैं।
झूठी शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा
'आज दो शिकायतें झूठी आई हैं। खंड शिक्षाधिकारियों को शिकायत पर तत्काल स्कूल में भेजा तथा शिक्षक स्कूल में मौजूद मिले। जिन नंबरों से शिकायत की गई है, उन मोबाइल नंबरों की जांच करा कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। ताकि इस तरह की झूठी शिकायतें कर भविष्य में कोई विभाग का वक्त बर्बाद नहीं कर सके। जनता भी सही शिकायत दर्ज कराए। आपसी द्वेष भावना में झूठी शिकायत न करें।'
-बालमुकुंद प्रसाद
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC