नई भर्ती पर जोर पुरानों को वेतन नहीं : वेतन के पड़े लाले : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रदेश में नित नए मेडिकल कालेज खोलने व नई भर्ती करने पर जोर दिया जा रहा है किन्तु पुराने कालेजों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। पांच मेडिकल कालेजों में अब तक दिसंबर का वेतन अब तक नहीं मिला है।

बीते चार वर्षो में अंबेडकर नगर, कन्नौज, जालौन, आजमगढ़, और सहारनपुर मेडिकल कालेजों की शुरुआत हुई है। इस वर्ष बांदा व बदायूं के लिए तैयारी चल रही है। भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआइ) के मानकों को पूरा करने के लिए सभी मेडिकल कालेजों में पद भी बढ़ाए गए हैं। इस पूरी कवायद के बीच वित्तीय प्रबंधन न होने से नए मेडिकल कालेजों में शिक्षकों व कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है। पिछले कई महीनों से नए मेडिकल कालेजों में कभी भी एक तारीख को वेतन नहीं मिला है। इस माह शिक्षक व कर्मचारी बढ़े डीए के साथ वेतन की उम्मीद लगाए बैठे थे किन्तु उन्हें अब तक वेतन नहीं मिला है। अधिकारियों के मुताबिक बजट में पुराने संख्या बल के आधार पर आवंटन हुआ था। इस बीच भर्तियां होती गयीं किन्तु बजट नहीं बढ़ा, इसलिए वेतन का संकट आ रहा है। इस संबंध में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डॉ.वीएन त्रिपाठी का कहना है कि वित्त विभाग से इस संबंध में संपर्क किया गया है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC