Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

24 फरवरी को मा0 दीपक मिश्रा जी की बेंच शिक्षा मित्र केस लिस्टेड : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मित्रो 24 फ़रवरी को हमारा केस लिस्टेड हो गया है और 24 फरवरी को मा0 दीपक मिश्रा जी की बेंच हमारा केस सुनेगी, केस 25,26 को आगे सुना जायेगा यह 24 फरवरी को जज महोदय के ऊपर निर्भर करेगा

श्री दीना नाथ दीक्षित जी के नेतृत्व में टीम पिछले 15 दिन से कोर्ट की तैयारी में लगी है,और अपने केस और बेंच को देखते हुए अधिवक्ताओ का पैनल हायर कर लिया गया है।जिसमे प्रथम दिन का सभी अधिवक्ताओ की फीस पेड कर दी गई है लेकिन आगे के दिनों के लिए फीस की अभी और आवश्यकता रहेगी जिसके लिए सभी जिले के सक्रिय मेम्बर्स पूरी तैयारी से रहे जिससे किसी भी कठिनाई से तुरंत निपटा जा सके संयुक्त टीम के वकीलो का यह पैनल इंगेज हो चुका है जिनकी ब्रीफिंग कल से शुरू होगी- 1-मोस्ट सीनियर अधिवक्ता के0टी0एस0 तुलसी 2-मोस्ट सीनियर अधिवक्ता मोहन पारासरन 3-मोस्ट सीनियर अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा 4-मोस्ट सीनियर अधिवक्ता कॉलिन गोंजाल्विस 5-मोस्ट सीनियर अधिवक्ता महालक्षमी पवनी 6- मोस्ट सीनियर अधिवक्ता गोपाल शुभ्रमन्यम की 26 में सम्भवत उपलव्ध रहने की पूरी सम्भावना है अगर केस 26 तक चलता है। संयुक्त टीम अपना बेस्ट देने की कोशिश करेगी,,हम सबका लक्ष्य सिर्फ जॉब बचाना है और कुछ नहीं। धन्यवाद

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates