काउंसलिंग के लिए जारी लिस्ट में अनियमितता , महिलाओं की लिस्ट में पुरुषों का नाम शामिल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बुधवार से शुरू हुई काउंसलिंग के पहले दिन काफी अनियमितता सामने आईं। विभाग की ओर से काउंसलिंग के लिए जारी लिस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों के नाम महिलाओं की सूची में दर्शाए गए हैं। वहीं महिलाओं के नाम पुरुषों की श्रेणी में दर्ज है।
सामान्य वर्ग के तमाम अभ्यर्थियों को एससी-एसटी श्रेणी में शामिल किया गया है।

वर्ष 2011 बैच के प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के लिए काउंसलिंग बुधवार से शुरू हुई। काउंसलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची कैटेगरी के अनुसार जारी की गई तो लिस्ट देख अभ्यर्थियों का माथा ठनक गया।
महिला अभ्यर्थियों की सूची में क्रमांक 1, 2, 3, 4 पर क्रमश: प्रदीप कुमार, दीपक कुुमार, शैलेश कुमार गौतम, कंवरपाल सिंह का नाम दर्ज है। इसी लिस्ट में कुछ महिलाओं के बाद फिर अखिलेश भारती, जनार्दन, आदित्य कुमार, भारत कुमार, अखिलेश आदि के नाम शामिल हैं। इसी तरह पुरुष श्रेणी के एसटी अभ्यर्थियों की सूची में पहला नाम श्याम केशव मिश्रा है। एससी वर्ग की सूची में भी कई ऐसे नाम शामिल हैं, जिनका टाइटल त्रिपाठी, यादव, सिंह जैसी जातियां हैं। लिस्ट में इन गड़बड़ियों पर टीईटी अभ्यर्थियों ने कड़ी नाराजगी जताई है। इस संबन्ध में बीएसए अजय कुमार सिंह का कहना था कि क्लर्कियल मिस्टेक से ऐसा हुआ होगा। खामियों को दुरुस्त कराकर काउंसलिंग की जाएगी।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC