Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

घर बैठे ही पूरी हो जाएगी बीएड प्रवेश की प्रक्रिया : जानिए कैसे करें आवेदन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सूबे के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। यूपी बीएड की वेबसाइट तो दिन में ही शुरू हो गई हालांकि ऑनलाइन पंजीकरण शाम के बाद ही किए जा सके। प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही आयोजक लखनऊ विश्वविद्यालय अब काउंसलिंग
प्रक्रिया को और सरल बनाने का प्रयास कर रहा है।
सत्र 2015-17 में एलयू ने बीएड की काउंसलिंग के तहत घर बैठे ही ऑनलाइन चॉइस लॉक की सुविधा दी थी। अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन करने की योजना बनाई जा रही है। अभी तक अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के लिए केंद्रों पर जाना पड़ता है। एलयू के कुलसचिव डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि फिलहाल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के विभिन्न पहलुओं पर विचार हो रहा है।
जैसे सभी तरह के डॉक्यूमेंट ऑनलाइन लिए जाएं या कुछ विशेष डॉक्यूमेंट्स के लिए अभ्यर्थी को केंद्र पर बुलाया जाए। इसका बड़ा कारण है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सहित कुछ ऐसे प्रमाण पत्र हैं, जिन्हें ऑनलाइन वेरिफाई करना मुश्किल है। क्योंकि इनमें फर्जीवाड़े की गुंजाइश भी अधिक होती है।
यूपी बीएड 2016-18 की आवेदन प्रक्रिया शुरू
काउंसलिंग के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को ऑनलाइन करने की तैयारी
प्रमुख तिथियां
हेल्पलाइन नंबर
इनफॉर्मेशन सेल का फोन नंबर : 0522- 2740200, 2740600
ई-मेल : upbedlu2016@gmail.com
पत्राचार : जेईई बीएड 2016-18, जन्तु विज्ञान विभाग, लखनऊ विवि, लखनऊ- 226007
नोडल ऑफिस का फोन नंबर : 0522- 2740412
वेबसाइट : http://upbed.nic.in
http://lkouniv.ac.in
फॉर्म भरने की प्रक्रिया
अभ्यर्थी को सबसे पहले बीएड की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी को नौ अंकों की पंजीकरण संख्या मिलेगी जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा। पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट व क्रेडिट कार्ड या ई चालान के माध्यम से किसी भी एचडीएफसी बैंक की शाखा में परीक्षा शुल्क जमा करेंगे। जनरल व ओबीसी के लिए 1000 रुपये और एससी व एसटी के लिए 550 रुपये शुल्क है। यदि किसी क्षेत्र में एचडीएफसी की शाखा नहीं है तो किसी अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक के द्वारा भी ई-चालान से भुगतान कर सकते हैं। भुगतान के बाद मिली रिफरेंस और ट्रांजक्शन आईडी को संभाल कर रखना होगा। तीसरे चरण में अभ्यर्थी को अपना आवेदन ऑनलाइन पूरा करना होगा। इसके बाद भरे हए फॉर्म पर प्रिंट आउट निकल कर उस पर अपना फोटो चिपकाना होगा। साथ ही बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाना होगा। इसके बाद इस फॉर्म को विवि भेजना हेागा।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates