Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एक नाम-पता से पढ़ा रहे दो शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

 जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक और बाबुओं की नियुक्ति के नाम पर फर्जीवाड़ा की जड़े और गहरी होती जा रही हैं। एक मामला बंद नहीं होता, कि दूसरा सामने आ जाता है। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय में दो परिषदीय विद्यालयों में पढ़ा रहे एक ही नाम के शिक्षकों का मामला प्रकाश में आया है।
मजे की बात यह है कि दोनों की जन्मतिथि और पैन नंबर भी एक ही है। एडी बेसिक ने मामले की जांच के लिए संबंधित बीएसए को निर्देशित किया है।
देवरिया स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मस्टोडरगिरि के सहायक अध्यापक नरेंद्र कुशवाहा ने एडी बेसिक को पत्र लिखकर संतकबीरनगर के उनके ही नाम के एक प्रधानाध्यापक पर जालसाजी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखित शिकायत की है कि संतकबीर नगर स्थित कोड़रा हैसर प्राथमिक विद्यालय में नरेंद्र कुमार नाम के प्रधानाध्यापक तैनात हैं। वह फर्जी तरीके से उनके नाम पर बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया में लगे हैं। उन्होंने बताया कि लोन के सिलसिले में वह एक दिन बैंक गए थे। पता चला कि उनके नाम से लोन के लिए तो पहले से ही आवेदन है। चेक कराया गया तो पता चला पैन नंबर भी उनका ही है। बड़ी बात यह है कि लोन लेने वाले संतकबीर नगर के प्रधानाध्यापक की जन्म तिथि भी एक ही है। बैंक में फर्जीवाड़ा की जानकारी होते ही उनके कान खड़े हो गए। शिकायतकर्ता अध्यापक का कहना है कि वह देवरिया- बरहज के रुचापार बड़कागांव निवासी हैं। उन्होंने 2004 में रामपुर कारखाना स्थित डायट से विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वर्तमान में मस्टोडरगिरि में सहायक पद पर तैनात हैं। लेकिन, संतकबीर नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय कोड़रा हैसर में तैनात प्रधानाध्यापक उनके नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।
---
मामला संज्ञान में आया है, जो अति गंभीर है। देवरिया मस्टोडरगिरि के सहायक अध्यापक ने शिकायत की है। जांच के लिए संबंधित बीएसए को निर्देशित किया गया है। मंडलीय कार्यालय भी इसकी जांच करा रही है।

डा. विनोद कुमार शर्मा, एडी बेसिक
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates