गोंडा मौलिक नियुक्ति : मौलिक नियुक्ति के लिए महिलाओं ने चुना विकल्प : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

गोंडा: प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति के लिए सोमवार को काउंसि¨लग में महिला अभ्यर्थियों ने मनचाहे स्कूलों का विकल्प भरा। सोमवार को पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय में मौलिक नियुक्ति की चौथी काउंसि¨लग की प्रक्रिया सुबह दस बजे से शुरू हुई।

काउंसि¨लग में 54 महिलाएं व 56 पुरुष अभ्यर्थी बुलाए गए थे। महिलाओं को स्कूलों का विकल्प दिया गया था, जिसमें से उन्होंने मनमाफिक स्कूलों का चयन किया। महिलाओं ने अपनी सुविधा वाले स्कूलों को तरजीह दी। स्कूल लॉक करने के बाद उनके चेहरे खिले नजर आए। वहीं पर पुरुष अभ्यर्थियों ने अपने प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के साथ ही अन्य अभिलेखों का जमा कराया। बीएसए डॉ. फतेह बहादुर ¨सह ने बताया कि काउंसि¨लग प्रक्रिया संपन्न करा ली गई है।
इनसेट
बनी रणनीति
- पूर्व माध्यमिक अनुदेशक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक गांधी पार्क में हुई। जिसमें अनुदेशकों का नवीनीकरण संबंधी पत्र सभी ब्लॉक पदाधिकारियों को आवंटित किया गया। जिलाध्यक्ष वैभव ¨सह ने यह प्रक्रिया अति शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में दुर्गेश ¨सह, स्वदेश मिश्र, प्रभाकर ¨सह, कनिक राम जायसवाल, पन्ना लाल, कपूर चंद्र, आशुतोष पांडेय, सीमा देवी, कंचन देवी, सोनू मौर्य, राम मूर्ति, प्रज्ञानन्न मौर्य सहित अन्य मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines