Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हाजिरी लगाकर स्कूल से गायब रहते हैं शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


बलरामपुर : जिले के परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। स्कूलों में तैनात शिक्षक विद्यालय अवधि में उपस्थिति पंजिका पर अपना हस्ताक्षर बनाकर स्कूल से गायब हो जाते हैं। विद्यालय में एक छात्र उपस्थित रहता है।
इसके बाद भी शिक्षक द्वारा एमडीएम के रजिस्टर पर 12 बच्चों को उपस्थित दर्शायी जाती है। छुट्टी का प्रार्थना पत्र रखने के बाद भी शिक्षक उपस्थिति पंजिका पर अपना हस्ताक्षर दर्ज कर देते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा गुरूवार को तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के कुछ परिषदीय स्कूलों में दिखा। प्रस्तुत है आंखोंदेखी रिपोर्ट -
केस एक - प्रात: दस बजे प्राथमिक विद्यालय रमईडीह में पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय सिंह स्कूल से गायब मिले। सहायक अध्यापक सुनैना ओझा, मीरा गुप्ता व शिक्षामित्र गरिमा श्रीवास्तव बैठी मिलीं। स्कूल में 96 के सापेक्ष एक छात्रा उपस्थित थी, लेकिन विद्यालय के एमडीएम रजिस्टर पर शिक्षक ने 12 बच्चों की उपस्थिति दर्शायी थी। जबकि विद्यालय में एमडीएम जैसी स्थिति नहीं दिखी। सुनैना ओझा ने बाताया कि बच्चे भोजन करके घर वापस लौट गए हैं।
केस दो - एक ही परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय रमईडीह द्वितीय में पहुंचने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक कृष्णा जायसवाल स्कूल से गायब मिलीं, लेकिन उनके द्वारा प्रात: सात बजे ही विद्यालय की उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किया जा चुका था। साथ ही उपस्थित रजिस्टर में उनके द्वारा 12 व 13 मई की छुट्टी का प्रार्थना पत्र भी रखा मिला। स्कूल में एक भी छात्र उपस्थित नहीं था। सहायक अध्यापक राष्ट्रधन सोनी उपस्थित थे, लेकिन उन्होंने प्रधानाध्यापक के बारे में कुछ भी बताते से मना कर दिया।
केस तीन - प्रात : साढे़ दस बजे कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमईडीह में प्रधानाध्यापक सुशील व सहायक अध्यापक विभा अग्रवाल दोनों उपस्थित मिलीं। विद्यालय में नामांकित 39 बच्चों के सापेक्ष चार बच्चे स्कूल में बैठे पढ़ रहे थे।
केस चार - पूर्वाह्न पौने 11 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड़िला में भी प्रधानाध्यापक सुनीता गुप्ता व सहायक अध्यापक आफरीन खातून स्कूल में उपस्थित मिलीं। विद्यालय में कुल दस बच्चे उपस्थित थे।
सभी शिक्षकों को समय से स्कूल में पहुंचकर बच्चों को पढ़ाने का निर्देश दिया गया है जो शिक्षक अपने कार्यो के प्रति लापरवाही करते मिल रहे हैं उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। संबंधित मामले में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- अरुण कुमार
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates