Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी कागजात से नौकरी पाने वाले छह शिक्षक बर्खास्त : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

औरैया, जागरण संवाददाता : सात माह पूर्व जनपद में नियुक्त हुए गणित व विज्ञान के शिक्षकों में छह के कागजात सत्यापन में फर्जी पाए गए हैं। इसमें सभी की टीईटी अंक तालिकाओं में हेरफेर किया गया है। पांच शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने अंकों में गड़बड़ी की और एक का तो नाम ही ढूंढे नहीं मिला।
जिस रोल नंबर की उसने टीईटी की मार्कशीट लगाई थी। उसमें किसी और का नाम दर्ज पाया गया। इसके चलते इन छह शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। यह सभी शिक्षक फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले हैं। सत्यापन का काम पूरा न हो पाने के चक्कर में ही अभी तक इनका वेतन नहीं लग पाया था।
सेवाएं समाप्त होने वाले शिक्षकों में विकास खंड बिधूना के उच्च प्राथमिक विद्यालय झबरा में तैनात जितेंद्र पाल ¨सह पुत्र बैजनाथ जलालपुर जनपद फिरोजाबाद के सत्यापन में टीईटी परीक्षा के प्राप्तांकों में हेराफेरी की गई है। उच्च प्राथमिक विद्यालय मढ़ोक मीत के शिक्षक रवीन्द्र कुमार पुत्र नत्थू ¨सह निवासी पड़रिया प्रतापपुर जसराना जिला फिरोजाबाद के भी टीईटी अंकों में गड़बड़ी की गई थी। उच्च प्राथमिक विद्यालय बर्रू कुलासर में तैनात श्याम ¨सगार यादव पुत्र लल्लन प्रसाद यादव नगला कुंअर प्रसाद शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद का नाम तो सत्यापन में खोजे नहीं मिला। उन्होंने जिस रोल नंबर की टीईटी मार्कशीट लगाई थी। उस रोल नंबर पर धीरज कुमार पुत्र केशव ¨सह अंकित पाया गया है। वहीं विकास खंड अछल्दा के उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर में तैनात राम निवास पुत्र ताले ¨सह निवासी भण्डारी पोस्ट अमौर जिला फिरोजाबाद की टीईटी अंक तालिकाओं के अंकों में फेरबदल किया गया। एरवाकटरा विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय ईश्वरपुर के संजय कुमार पुत्र महेन्द्र ¨सह की भी टीईटी की अंकतालिकाओं में गड़बड़ी पाई गई। विकास खंड अछल्दा के उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरवा पट्टी में तैनात संजीव कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी असुआ जनपद फिरोजाबाद की भी टीईटी अंकतालिका में हेराफेरी पाई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि जिन छह शिक्षकों के कागजात फर्जी पाए गए हैं। उन सभी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates