Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

 शाहजहांपुर : ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालाबाद के सह समन्वयकों ने जलालाबाद क्षेत्र की न्यायपंचायत फरीदापुर तथा आंशिक खंडहर के स्कूलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें तमाम खामियों की रिपोर्ट बीएसए को भेजी गई है।

हथिनापुर में प्रधानाध्यापक आशीष कुमार, शरद कुमार ¨सह अनुपस्थित पाये गये पंजीकृत छात्र संख्या 131 के सापेक्ष मात्र 49 छात्र उपस्थित थे प्राथमिक विद्यालय मझरेता में 117 में 52 छात्र पाये गये, सभी शिक्षक उपस्थित थे। समय सारिणी तथा शिक्षक डायरी नहीं पाई गई। शैक्षिक गुणवत्ता भी सही नहीं थी। प्राथमिक विद्यालय शेरपुर मड़ैयां गुजरान में 119 के सापेक्ष 53 बच्चे पाये गये शेरपुर चुरघुटी में 66 के सापेक्ष 17 बच्चे ही पढ़ रहे थे प्राथमिक विद्यालय अंडपुर में 100 के सापेक्ष 40 बच्चे उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक सुनील ¨सह अनुपस्थित पाये गये शाहपुर द्वितीय में 51 बच्चों के सापेक्ष मात्र 6 बच्चे पाये गये। विभागीय आदेशों का अनुपालन न करने पर वेतन वृद्धि न कराने की संस्तुति की गई। प्राथमिक विद्यालय उममरपुर में 56 के सापेक्ष 37 बच्चे पढ़ते पाये गये प्राथमिक विद्यालय भुलभुलागंज में 59 के सापेक्ष 25 बच्चे, कक्षाएं भी सही से नहीं लगी थीं, प्रधानाध्यापिका को न आने वाले बच्चों की सूची बनाकर समस्त स्टाफ से अभिभावक संपर्क कर उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। प्राथमिक विद्यालय टापर 8 बजे बंद पाया गया उच्च प्राथमिक विद्यालय टापर में अनुदेश तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये उच्च प्राथमिक विद्यालय फरीदापुर में 8 बजे अनुदेश अनुपस्थित पाये गये 162 के सापेक्ष 33 छात्र ही उपस्थित पाये गये। प्राथमिक विद्यालय कहार गौटिया की चेतन ¨सह व तारा की शिक्षक डायरी नहीं बनाई गई। प्राथमिक विद्यालय रामपुर में बिना प्रार्थना पत्र के शिक्षण कार्य प्रारंभ करा दिया गया। प्राथमिक विद्यालय समैचीपुर में 136 के सापेक्ष 61 छात्र पेहना में 306 में 83, काजरबोझी में 70 में 34, बच्चे उपस्थित पाये गये। खंड शिक्षा अधिकारी रामकिशोर ने शिक्षण कार्य में तत्काल सुधार किये जाने के निर्देश देते हुए अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति रिपोर्ट बीएसए को भेजी है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates