पुरस्कार प्राप्त शिक्षक 27 मई को बनवा सकेंगे स्मार्ट कार्ड : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में प्रदेश के राष्ट्रीय/राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को निःशुल्क बस यात्रा की मिलेगी सुविधा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में प्रदेश के राष्ट्रीय/राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 27 मई से एक बार फिर स्मार्ट कार्ड बनवाए जाएंगे।
परिवहन विभाग के प्रवक्ता अनवर अंजार ने बताया कि राष्ट्रीय/ राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने वाले कई शिक्षक स्मार्ट कार्ड नहीं बनवा सके हैं। इसके लिए वे कई दिन से परिवहन निगम के अफसरों से दोबारा कैम्प लगाने की मांग कर रहे थे।
इसी क्रम में यूपीएसआरटीसी प्रशासन ने निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में 27 मई सुबह 10 बजे से शाम 5.00 बजे तक विशेष कैम्प लगाने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में अपना स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए फोटो पहचान पत्र, पुरस्कार प्रमाण पत्र, दो फोटो व मोबाइल नंबर देना होगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines