दूसरी शादी करना पड़ा भारी, शिक्षक निलंबित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सोनभद्र : प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने की कवायद के तहत शिक्षकों पर शिकंजा कसता जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया। एक शिक्षक को अनुपस्थित रहे तो दूसरे को पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने पर निलंबित किया गया है।

चोपन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय करगरा में सहायक अध्यापक मदन कुमार ¨सह व घोरावल ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा के सहायक अध्यापक राजकुमार यादव को निलंबित किया गया है। मदन कुमार पर निलंबन की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई है। दरअसल मदन पहली पत्नी रहते हुए दूसरी शादी कर लिया। एसपी के मुताबिक सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 में प्राविधानित धारा 29 व ¨हदू विवाह अधिनियम 1955 के अंतर्गत दूसरी शादी मान्य नहीं है।

इसके कारण मदन को निलंबित किया गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा घोरावल के सहायक अध्यापक राजकुमार यादव तो विद्यालय से अनुपस्थित रहने तथा भवन निर्माण में अनियमितता बरतने की पुष्टि होने पर निलंबित किया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines