latest updates

latest updates

प्राथमिक शिक्षकों के 17140 वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने दिया गया आश्वासन

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। 17140 वेतनमान की विसंगतियों  को दूर करने का मामला उठाया गया। समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
1प्राथमिक शिक्षक संघ की सभी ब्लाक इकाइयों की ब्लाक संसाधन केंद्र मरौरी पर बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों की तमाम समस्याओं पर चर्चा की गई। स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष दया शंकर गंगवार ने कहा कि नवनियुक्त अध्यापकों जिनका सत्यापन आ गया। उनका एरियर का भुगतान किया जाना चाहिए। प्रमोशन में अब देरी नहीं होनी चाहिए। 17140 वेतनमान की विसंगति को दूर किया जाए। कुछ ब्लाकों के शिक्षकों को वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है। शिक्षकों का शोषण ब्लाक स्तर के अधिकारियों से रोका जाए, तभी सुधार की दिशा में काम हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि बीईओ नि:शुल्क यूनीफार्म में कमीशन के नाम पर शिक्षकों पर अवैध वसूली का दवाब बना रहे है। ब्लाकों के बिल लिपिक सेवा पुस्तिका बनवाने के नाम पर नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। नवनियुक्त शिक्षकों को मार्च-अप्रैल का वेतन दिलाने की मांग की गई है। प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री उमेश गंगवार, पवन सिन्हा, बाबूराम गंगवार, चंद्रमोहन गंगवार, मियां मोहम्मद मनाजिर, मोहम्मद मियां वारसी, सूरजपाल सिंह, सत्येंद्र प्रताप, रामाधार पांडेय, अंकित भारती, तारिक खां, आदिल खां, सूर्य प्रकाश, मनोज, भुवींद्रवीर, संतोष गंगवार, संजय कुमार आदि थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates