latest updates

latest updates

तय समय में पूरे नहीं होंगे तबादले, अब दो हफ्ते का वक्त सत्यापन, काउंसिलिंग एवं तबादला आदेश जारी में होने में लगना तय

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का अंतर जिला तबादला तय समयावधि में पूरा नहीं हो सकेगा। लिए गए हैंएक सप्ताह तक ऑनलाइन आवेदन  और अब दो हफ्ते का वक्त सत्यापन, काउंसिलिंग 
एवं तबादला आदेश जारी में होने में लगेगा।
यह जरूर है कि जुलाई के अंत तक सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद है। परिषदीय शिक्षकों के अंतर जिला तबादले का आदेश जारी होने के बाद जिस तरह से एनआइसी ने वेबसाइट तैयार करने में लंबा वक्त लगाया, लगभग उतना ही समय अब ऑनलाइन आवेदन के बाद फिर लगेगा। अभी परिषद मुख्यालय को एनआइसी से ऑनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों का डाटा ही नहीं मिला है। करीब 20 हजार शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है उनकी पूरी सूची 15 जुलाई तक मिलने के संकेत हैं। यही नहीं इसके बाद परिषद जिलावार आवेदनों की छटनी करेगा और संबंधित जिलों में उन्हें भेजा जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी आवेदनों का सत्यापन एवं तबादला चाहने वाले शिक्षकों की काउंसिलिंग करेंगे। माना जा रहा है कि जिलों में परिषद मुख्यालय से डाटा भेजने के पहले काउंसिलिंग का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। तबादले के लिए जिलों में काउंसिलिंग अगले सप्ताह से शुरू होगी। बीएसए की रिपोर्ट आने के बाद परिषद में फिर आवेदन से लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट तक की छानबीन होगी उसके बाद ही तबादला आदेश जारी होंगे।

शासन ने बीते 23 जून को अंतर जिला तबादला प्रक्रिया 15 जुलाई तक पूरा करने का आदेश दिया था, लेकिन शुरुआत से ही विलंब होता गया। ऐसे में अब सारी प्रक्रिया तय समय से एक पखवारा विलंब से ही पूरी होने के आसार हैं। परिषद की ओर से फिर कहा गया है कि जिस जिले से जितने तबादले होंगे वहां दूसरे जिलों से उतने ही शिक्षक भेजे जाएंगे, ताकि जिलों में शैक्षिक ढांचा गड़बड़ाने न पाए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates