अंतरजनपदीय ट्रान्सफर हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू, लगा शतक

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने मनचाहे जिलों में तबादला कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर दिया है। दोपहर बाद तय समय से करीब एक घंटा विलंब से वेबसाइट खुल सकी, लेकिन देर रात तक एक सौ से अधिक शिक्षक ने तबादले के लिए आवेदन कर दिया था।
शुरुआत में औरैया एवं कुछ अन्य जिले नहीं खुल पा रहे थे, लेकिन कुछ देर बाद वेबसाइट सामान्य रूप से कार्य करने लगी। बुधवार से यह संख्या और बढ़ने के आसार हैं।
परिषदीय स्कूलों में अंतरजनपदीय तबादले के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन का बटन क्लिक करना होगा। इसमें शिक्षक को वह जानकारी देनी होगी, जहां वह इन दिनों तैनात है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
शिक्षकों को वेबसाइट के सभी कॉलमों को अनिवार्य रूप से भरना है। साथ ही पांच जिलों का विकल्प भी देना होगा और अध्यापक की एक फोटो भी अपलोड की जाएगी। आखिर में आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट भी लेना होगा। उसे बीएसए कार्यालय में जमा करना है।
यह वेबसाइट दोपहर में करीब दो बजे शुरू होनी थी, लेकिन एक घंटे विलंब से शुरू हो पाई। इससे शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा और परिषद मुख्यालय से लेकर एनआइसी तक शिक्षकों के फोन घनघनाते रहे। वेबसाइट शाम करीब पांच बजे सुचारु रूप से संचालित हो सकी। इसके बाद 125 से अधिक आवेदन हुए हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines