Breaking Posts

Top Post Ad

24 Aug सुनवायी होने के दौरान सर्व प्रथम शिक्छा मित्र समायोजन का मुद्दा ही उठायें

सभी टीईटी उत्तीर्ण भाईयों को मेरा सादर प्रणाम एवं नमस्कार! . . मै अपने तथा सभी ग्रुप के शीर्ष नेताओं से आग्रह करना चाहता हूं कि सुनवायी होने के दौरान सर्व प्रथम शिक्छा मित्र समायोजन का मुद्दा ही उठायें क्यों कि इस मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय हम लोगों की नय्या पार लगा देगा
और इसी के अन्तर्गत शिक्छा मित्र की ट्रेनिग और याची लाभ दोनों का लाभ मिल जायेगा तथा आगे लम्बी डेट मिलने की सम्भावना नगण्य हो जायेगी क्योंकि यदि ट्रेनिगं मैटर पहले उठेगा तो नोटिस जारी होकर लम्बी डेट मिलने की सम्भावना बढ जायेगी जो कि याचियों के लिये अहितकर माना जायेगा. शीर्ष नेत्रित्व इन बातों को पूर्ण रुप से संग्यान मे ले. धन्यवाद. प्रदीप कुमार राय टीईटी संघर्ष मोर्चा आजमगढ
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook