latest updates

latest updates

एकल से मुक्त होंगे सरकारी शिक्षालय, लाखों शिक्षकों की तैनाती के बाद जनपद में ऐसे स्कूलों की भरमार है जो एक ही शिक्षक के भरोसे चल रहे

जागरण संवाददाता, सम्भल : प्रदेश भर में लाखों शिक्षकों की तैनाती के बाद जनपद में ऐसे स्कूलों की भरमार है जो एक ही शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। ऐसे में बीएसए ने ऐसे स्कूलों को चयनित कर वहां पर शिक्षकों की
तैनाती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों से एकल स्कूलों की सूची मांगी गई है। साथ ही उन स्कूलों की सूची भी तलब की गई है जहां बच्चों की संख्या कम और शिक्षकों की संख्या अधिक है।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पिछले दो वर्षों में प्रदेश भर में तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों के आने के बाद भी जनपद में लगभग बीस विद्यालय ऐसे हैं। जो एक शिक्षक के हवाले चल रहे हैं। इस पर बीएसए ने उन स्कूलों को चयनित करने के निर्देश दिया है। जिससे स्कूल चयनित होने के बाद उसकी सूची शासन को भेज कर वहा पर दूसरे शिक्षक भी तैनाती की जाए। साथ ही बीएसए ने उन स्कूलों को भी चयनित करने के निर्देश दिए है। जिसमें छात्र संख्या कम है और शिक्षकों की तैनाती अधिक है। दस अगस्त तक चयनित कर यह सूची शासन को भेजी जाएगी और फिर शासन से निर्देश मिलने के बाद एकल स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती कर दी जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates