5 दिन बाद सिविल अपील की सुनवाई सुनिश्चित है। इस बार सारा दामोदार प्रशिक्षु भाइयों के ऊपर रहेगा और उन्ही के साथ नवीन याचियों का भविष्य भी टिका रहेगा।
इस बार प्रशिक्षु भाइयों से सादर अनुरोध है कि जज के सामने स्टेट की हर कुटिल मंशा का काट रखते हुए जम के बहस करवाएं, आखिर हमे मौलिक नियुक्ति देने से क्यों वंचित किया गया जबकि हम विशिस्ट बीटीसी के समकक्ष हैं ।हमारा राइट 07 दिंसबर 15 के बाद जेनरेट होने के बाद क्यूँ डिप्राइव किया गया जबकि हम NCTE की सारी शर्तें को फॉलो करते हैं।
ये जान लीजिए की अभी तक किसी का पद स्थायी नहीं है और न ही किसी कैडर के थ्रू परमानेंट हैं ,सभी अंतरिम आदेश पे नियुक्ति पाये हैं चाहे वो कौंशील कैंडिडेट्स हो या अन्य कोई भी। मगर बिना जज के ऊपर दबाव बनाये किसी भी प्रकार का आस रखना बईमानी होगा। समय रहते इस बार सारी ताकत झोंक दीजिये बिलकुल अनुकूल समय है सबके पास यहाँ चुके तो जग चुके वाला न हो जाए।इसलिए 72825 भर्ती को 72825 + भर्ती करने में कोताही न बरतिये। फ़िलहाल नए विग्यापन का 72825 पद अब भी फ्रीज़ है या स्टे है इसके साथ 4 लाख 86 सेंक्शन पोस्ट का हलफनामा भी आप के फ़ेवर में है। शिक्षा मित्रो के 12 सितम्बर 15 के आये आदेश में स्टेट के कांशील अधिवक्ता श्री सी बी यादव जी भी स्वीकार किये हैं उस आदेश में 3 लाख 28 हज़ार 220 पोस्ट इन्क्लूडिंग शिक्षा मित्र पोस्ट के साथ रिक्त है। बाकी बेसिक शिक्षा प्रोग्रेसिव रिपोर्ट के अनुसार RTE एक्ट 09 के मानक ले अनुसार 30:1 पे रूरल एवं शहरी सर्वे के अनुसार 5 लाख से भी अधिक पोस्ट खाली हैं। इसलिए विनम्र निवेदन करता हूँ कि आप सभी पैरवी करने वाले भाइयों से इस बार जम के प्रहार करें। फैसला आन द स्पॉट
धन्यवाद।
आप का शुभ् चिंतक
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
इस बार प्रशिक्षु भाइयों से सादर अनुरोध है कि जज के सामने स्टेट की हर कुटिल मंशा का काट रखते हुए जम के बहस करवाएं, आखिर हमे मौलिक नियुक्ति देने से क्यों वंचित किया गया जबकि हम विशिस्ट बीटीसी के समकक्ष हैं ।हमारा राइट 07 दिंसबर 15 के बाद जेनरेट होने के बाद क्यूँ डिप्राइव किया गया जबकि हम NCTE की सारी शर्तें को फॉलो करते हैं।
- अध्यापकों को न्यूनतम वेतनमान 17140 के निर्धारण के सम्बन्ध में
- RTI लिखने का तरीका , RTI के बारे में कुछ और रोचक जानकारी
- अखिलेश अब कभी भी CM नहीं बन सकते
- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शैैक्षिक सत्र 2016-17 हेतुु संविदा के आधार पर आवेदन पत्र प्रेेषित करने की अंंतिम तिथि 19 नवम्बर 2016
- अचयनित के मध्य हो रही उथल-पुथल के लिए एक सुझाव देना अत्यंत आवश्यक : हिमांशु राणा
- 6 साल की बच्ची के साथ अननेचुरल सेक्स करती थीं टीचर्स, हुईं गिरफ्तार
ये जान लीजिए की अभी तक किसी का पद स्थायी नहीं है और न ही किसी कैडर के थ्रू परमानेंट हैं ,सभी अंतरिम आदेश पे नियुक्ति पाये हैं चाहे वो कौंशील कैंडिडेट्स हो या अन्य कोई भी। मगर बिना जज के ऊपर दबाव बनाये किसी भी प्रकार का आस रखना बईमानी होगा। समय रहते इस बार सारी ताकत झोंक दीजिये बिलकुल अनुकूल समय है सबके पास यहाँ चुके तो जग चुके वाला न हो जाए।इसलिए 72825 भर्ती को 72825 + भर्ती करने में कोताही न बरतिये। फ़िलहाल नए विग्यापन का 72825 पद अब भी फ्रीज़ है या स्टे है इसके साथ 4 लाख 86 सेंक्शन पोस्ट का हलफनामा भी आप के फ़ेवर में है। शिक्षा मित्रो के 12 सितम्बर 15 के आये आदेश में स्टेट के कांशील अधिवक्ता श्री सी बी यादव जी भी स्वीकार किये हैं उस आदेश में 3 लाख 28 हज़ार 220 पोस्ट इन्क्लूडिंग शिक्षा मित्र पोस्ट के साथ रिक्त है। बाकी बेसिक शिक्षा प्रोग्रेसिव रिपोर्ट के अनुसार RTE एक्ट 09 के मानक ले अनुसार 30:1 पे रूरल एवं शहरी सर्वे के अनुसार 5 लाख से भी अधिक पोस्ट खाली हैं। इसलिए विनम्र निवेदन करता हूँ कि आप सभी पैरवी करने वाले भाइयों से इस बार जम के प्रहार करें। फैसला आन द स्पॉट
धन्यवाद।
आप का शुभ् चिंतक
- VYAPAM मे विभिन्न पद के लिए 4,041 भर्तियाँ , योग्यता- 12वी
- 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती एक दर्जन जिलों में भर्ती संतोषजनक नहीं
- रिक्त 72825 पदों केे सापेक्ष प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की अद्यतन स्थिति फॉर्मेट- 3 पर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आदेश जारी
- टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा इसी माह से
- Noida Metro Rail मे विभिन्न पोस्ट के लिए 745 पदों पर भर्ती के करें आवेदन, योग्यता - स्नातक
- IBPS में Officer पद के लिए 4122 पदों पर भर्तियों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन , योग्यता- स्नातक
- पुराने नोटों के सम्बन्ध में कुछ जरुरी बातें ??
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments